‘सनातन धर्म’ पर उदयनिधि की टिप्पणी के बाद राजनाथ सिंह ने गहलोत और राहुल से पूछे सवाल

Rajnath Singh’s reaction on Sanatan Dharma: राजस्थान (rajasthan news) के जैसलमेर (jaisalmer news) में आए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (uday stalin) की ‘सनातन धर्म’ टिप्पणी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा है. उन्होंने […]

'सनातन धर्म' पर आपत्तिजनक बयान, राजनाथ सिंह ने गहलोत और राहुल से पूछे सवाल
'सनातन धर्म' पर आपत्तिजनक बयान, राजनाथ सिंह ने गहलोत और राहुल से पूछे सवाल

राजस्थान तक

04 Sep 2023 (अपडेटेड: 04 Sep 2023, 01:15 PM)

follow google news

Rajnath Singh’s reaction on Sanatan Dharma: राजस्थान (rajasthan news) के जैसलमेर (jaisalmer news) में आए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (uday stalin) की ‘सनातन धर्म’ टिप्पणी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा कि ये लोग क्यों नहीं बोल रहे हैं? वे स्पष्ट क्यों नहीं करते कि वे सनातन धर्म के बारे में क्या सोचते हैं? डीएमके ने सनातन धर्म पर हमला किया है और कांग्रेस इस पर चुप है.

Read more!

राजनाथ सिंह ने आगे कहा- सनातन धर्म को पूजा-पाठ तक सीमित करके नहीं देखा जा सकता. सनातन धर्म ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देता है और यह पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा- सनातन धर्म में चींटी को आटा खिलाकर , नागपंचमी के दिन सर्प को दूध पिलाकर उसके दीर्घजीवी होने की कामना सनातन धर्म ही करता है. कहते हैं सनातन धर्म खत्म कर देना चाहिए. DMK नेता से पूछा जाना चाहिए कि क्या उनके पास अपने बयान के संबंध में कोई स्पष्टीकरण है. I.N.D.I.A. गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा देश माफ नहीं करेगा.

भ्रष्टाचार में नंबर एक पर राजस्थान

राजनाथ सिंह ने कहा- राजस्थान जैसे राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति कैसे इतनी बदतर हो सकती है? हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में 3100 मामले केवल महिला दुष्कर्म के दर्ज नहीं हुए हैं? जोधपुर में पूरे परिवार की गला काटकर हत्या कर दी गई. राज्य के विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए. ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. गहलोत सरकार में ये सब हुआ है. नौजवानों के पेपर लीक हो जाते हैं. क्या हो रहा है राजस्थान में. मुख्यमंत्री जिस ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं उसका क्लच कोई और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है.

यह भी पढ़ें:

‘इंडिया’ नाम बड़ा खतरनाक है, हम ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा देकर हार गए, ये भी हारेंगे- राजनाथ सिंह

    follow google newsfollow whatsapp