जैसलमेर, बाड़मेर समेत कई जिलों में बारिश, अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  Rajasthan weather update: राजस्थान (Rajasthan news) के कई जिलोंं में मौसम ने करवट ली है. 25 नवंबर को जोधपुर (jodhpur), बीकानेर संभाग के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. प्रदेश के कई हिस्सों में इस बारिश के चलते तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक […]

rain in Western Rajasthan in November: अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच पश्चिमी राजस्थान में होगी बारिश, जानें डिटेल (फाइल
rain in Western Rajasthan in November: अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच पश्चिमी राजस्थान में होगी बारिश, जानें डिटेल (फाइल

राजस्थान तक

• 09:34 AM • 26 Nov 2023

follow google news

 

Read more!

Rajasthan weather update: राजस्थान (Rajasthan news) के कई जिलोंं में मौसम ने करवट ली है. 25 नवंबर को जोधपुर (jodhpur), बीकानेर संभाग के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. प्रदेश के कई हिस्सों में इस बारिश के चलते तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली, जालोर राजसमंद, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटो में जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.

जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में कल देर शाम कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम में आए इस बदलाव से रात का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर 27 नवंबर तक प्रदेश में रहेगा और 28 नवंबर से मौसम साफ होने के साथ सर्दी तेज होने लगेगी.

तापमान गिरने से सुबह-शाम की सर्दी कम हुई

राजस्थान में एक्टिव हुए इस सिस्टम के कारण सुबह-शाम के तापमान में गिरावट हुई, जिससे यहां सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है. जोधपुर, बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया. अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा समेत अन्य शहरों में भी रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया. मौसम विभाग की मानें तो इसके पीछे की वजह उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होना है.

जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा में ओलावृष्टि की संभावना

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर के समय कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होने से इस तंत्र का सर्वाधिक असर 26 नवंबर होने की संभावना है. इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.

अगले दो दिनों के लिए ये है अनुमान

मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 27 नवंबर को कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. दिनांक 28 नवंबर से तंत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर होने से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

Rajasthan Election: चुनाव के बाद बालकनाथ का धमाकेदार इंटरव्यू, बोले: भारत-पाकिस्तान का मैच हम जीत चुके

 

    follow google news