Pali: पाली एक ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने के बहाने आई दो महिलाओं ने मौका देख सोने के चेन चुरा ली. घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गोल निंबाहेड़ा मार्ग स्थित मां कृपा ज्वेलरी के मालिक गुलाब सोनी के अनुसार शुक्रवार सुबह सूट पहनकर आई दो महिलाएं व टोपी पहनकर आए एक युवक सोने की चेन खरीदने की बात कहते हुए ज्वेलर्स से सोने की चेनें देख रहे थे. इस दौरान एक महिला ने मौका देख सोने की एक चेन चुरा ली. पसंद नहीं आने की बात करते हुए महिलाएं व युवक बिना कुछ खरीदे दुकान से रवाना हो गए. इसके बाद वे कुछ दूरी पर खड़े एक टेंपो में बैठ चले गए.
ADVERTISEMENT
महिलाओं व युवक के जाने के बाद ज्वेलर्स को एक सोने की चेन गायब होने की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें एक महिला सोने की चेन चोरी करती नजर आ. इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं व युवक की तलाश शुरू कर दी.
दुकानदार गुलाब सोनी के अनुसार सुबह दो महिलाएं व टोपी पहनकर आए एक युवक सोने की चेन खरीदने की बात कहते हुए ज्वेलर्स से सोने की चेनें देख रहे थे. इस दौरान एक महिला ने मौका देख सोने की एक चेन चुरा ली. पसंद नहीं आने की बात करते हुए महिलाएं व युवक बिना कुछ खरीदे यहां से रवाना हो गए. घटना की जानकारी कुछ देर पता चली तो सीसीटीवी देखा. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झालावाड़: गर्लफ्रेंड के सामने छात्र को डांटा तो इतना बुरा मान गया कि लेक्चरर से लिया ये खौफनाक बदला
ADVERTISEMENT