Jewelers hatched false conspiracy of robbery: पिछले 26 अगस्त को पाली के बापू नगर विस्तार में माता रानी भट्याणी ज्वेलर्स पर लूट की सूचना मिली. बीतें 26 अगस्त की दोपहर को किशन सोनी को बंधक बनाकर बैंककर्मी बनकर दो युवक आए और करीब 2 से 3 किलो सोने के गहने लूट कर ले गए थे. इस संबंध में किशन सोनी के भाई गिरिश सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी. व्यापारी किशन को कीटनाशक खिलाया गया और बंधक बनाया.
ADVERTISEMENT
मामले सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की. जिसमें सामने आया कि ज्वैलर्स ने ही यह साजिश रची. क्योंकि ज्वैलर्स पर करोड़ों रुपए का कर्ज था. जिसके चलते लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया गया.
ज्वैलर्स किशन सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी ने लॉक डाउन के दौरान ट्रेडिंग में काफी रुपए निवेश किए. जिसके चलते उस पर 6 से 7 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए उसने 25 अप्रेल 2021 में भी लूट की सूची साजिश रची थी. इस बार भी ऐसी ही लूट की झूठी साजिश रची ताकि देनदारों को चुकाने के लिए उसे समय मिल सके. ज्वैलर ने अपना डीवीआर और मोबाइल भी खुद तोड़कर फेंका. लूट का झूठा प्लान बनाने के लिए केमिकल पीया और खुद के हाथ भी बांधे. जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो ऐसा कुछ सामने नहीं आया.
पुलिस ASP अकलेश शर्मा ने बताया कि ज्वैलर पर शुरू से शक था. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन में कोई भी संदिग्ध नजर नहीं आया था. पुलिस जांच में मामला झूठा निकाला. उसके बाद किशन सोनी के दोनों हाथों पर अलग-अलग टेप बंधी हुई थी। ऐसे में शक के घेरे में आया था.
ADVERTISEMENT