राजस्थान में पंचायतीराज उपचुनाव का एलान, सरपंच से लेकर जिला प्रमुख पद के लिए होगी वोटिंग, देखें पूरा नोटिफिकेशन

Panchayat Raj by-election in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से चुनावी बिगुल बज गया है. इस बार प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों में रिक्त चल रहे 205 सीटों पर उपचुनाव होगा. इसके लिए राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Panchayat By-Election in Rajasthan

Panchayat By-Election in Rajasthan

NewsTak

25 Jan 2025 (अपडेटेड: 25 Jan 2025, 09:55 AM)

follow google news

Panchayat Raj by-election in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से चुनावी बिगुल बज गया है. इस बार प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों में रिक्त चल रहे 205 सीटों पर उपचुनाव होगा. इसके लिए राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इनमें जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच के कुल 205 रिक्त पदों को भरने के लिए यह चुनाव आयोजित होगा. इन चुनावों की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों का दौर तेज हो गया है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 14 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 15 फरवरी को होगी.  

Read more!

क्यों हो रहे हैं चुनाव

राजस्थान में पंचायतीराज संस्थानों के विभिन्न पदों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इनमें जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच जैसे पद शामिल हैं. राज्यभर में कुल 205 पद रिक्त हैं, जिनमें से 143 पद पंच के हैं. ये उपचुनाव उन पदों के लिए हो रहे हैं, जिनका कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो गया था लेकिन अब तक इन पर नियुक्तियां नहीं हो पाई थीं. जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी 2025 और मार्च 2025 में संपूर्ण हो रहा है, उनको छोड़कर बाकी रिक्त सीटों पर उपचुनाव का निर्णय लिया गया है. 

कौन-कौनसे पद रिक्त   

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पूरे प्रदेश में जिला प्रमुख के 3, प्रधान का 1, उप प्रधान का 1, जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15 और वार्ड पंच के 143 पदों पर उपचुनाव होंगे. इन सभी को मिलाकर कुल 205 रिक्त पदों पर चुनाव संपन्न होंगे.  

किस पद के लिए कब होगा चुनाव?  

- जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य: 14 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना.  
- जिला प्रमुख और प्रधान: 16 फरवरी को मतदान.  
- उप प्रधान: 17 फरवरी को वोटिंग.  
- सरपंच और पंच: 14 फरवरी को मतदान और मतगणना दोनों.  
- उप सरपंच: 15 फरवरी को चुनाव संपन्न होंगे.  

देखें निर्वाचन आयोग का नोटिफिकेशन -

 

    follow google newsfollow whatsapp