Bharatpur Viral Video: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी खुलेआम एक दुकानदार को धमकाते हुए नजर आ रहा है. पुलिसकर्मी ने दुकानदार से कहा, "पंडित जी, खुद को मुख्यमंत्री मत समझो. भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा." इस घटना ने पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना दिया है.
ADVERTISEMENT
भरतपुर में पुलिसकर्मी की दबंगई
घटना 4 फरवरी की रात लगभग 9 बजे की है, जब बीकानेर-आगरा हाईवे के पास सूर्य सिटी के सामने स्थित एक चाय की दुकान पर डीएसटी टीम के कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे. वहां मौजूद एक कांस्टेबल ने चाय बेचने वाले से कहा, "पंडित जी, यहां बेवजह कोई नहीं बैठना चाहिए." जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो कांस्टेबल ने इशारा करते हुए कहा, "देखो, वह लड़का कुछ पी रहा है. यहां सप्लाई कहां से आ रही है?" दुकानदार ने जब स्पष्ट इनकार किया तो पुलिसकर्मी ने गुस्से में धमकाना शुरू कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुलिसकर्मी की पूरी बातचीत चाय की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने दुकानदार से कहा, "पंडित जी, तुम मुख्यमंत्री भजनलाल थोड़ी हो. ज्यादा ज्ञान मत दो. मुख्यमंत्री भजनलाल भी तुम्हें बचाने नहीं आएंगे." इसके बाद डीएसटी टीम वहां से चली गई.
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल रितेश सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि कांस्टेबल जगदीश सिंह, मधुसूदन सिंह, दिनेश सिंह और लक्ष्मण को लाइन हाजिर कर दिया गया.
देखें वीडियो:
ADVERTISEMENT