NEET UG Result: फ्रूट व्यापारी के बेटे पार्थ खंडेलवाल ने किया राजस्थान टॉप, जानें सफलता का राज

 NEET UG Result: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET UG 2023 Result) का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें जयपुर (Jaipur) के पार्थ खंडेलवाल (Parth Khandelwal) ने राजस्थान (Rajasthan) टॉप किया है. इसके साथ ही पार्थ ने 720 में से 715 अंक प्राप्त कर आल इंडिया टॉप 10 रैंक प्राप्त की है. पार्थ के साथ-साथ टॉप-200 में […]

NEET UG Result: फ्रूट व्यापारी के बेटे पार्थ खंडेलवाल ने किया राजस्थान टॉप, जानें सफलता का राज !
NEET UG Result: फ्रूट व्यापारी के बेटे पार्थ खंडेलवाल ने किया राजस्थान टॉप, जानें सफलता का राज !

विशाल शर्मा

15 Jun 2023 (अपडेटेड: 15 Jun 2023, 02:52 AM)

follow google news

 NEET UG Result: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET UG 2023 Result) का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें जयपुर (Jaipur) के पार्थ खंडेलवाल (Parth Khandelwal) ने राजस्थान (Rajasthan) टॉप किया है. इसके साथ ही पार्थ ने 720 में से 715 अंक प्राप्त कर आल इंडिया टॉप 10 रैंक प्राप्त की है. पार्थ के साथ-साथ टॉप-200 में जयपुर के टॉप-200 में 7 स्टूडेंट्स और शामिल हुए हैं. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के घर पर बधाइयों का दौर जारी है.

Read more!

राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए राजस्थान टॉपर पार्थ खंडेलवाल ने बताया कि यदि संगति अच्छी है तो आपका सब अच्छा होगा. इसलिए मुझे अच्छे दोस्त, फैकल्टीज और फैमिली मिली. बड़ी बहन जाह्नवी खंडेलवाल मुझे इंस्पायर करती है, वो भी मेडिकल की तैयारी कर चुकी है और फिलहाल एसएमएस जयपुर से एमबीबीएस कर रही है.

नियमितता ही सफलता की कुंजी

पार्थ ने बताया कि हार्डवर्क और नियमितता ही सफलता की कुंजी है, पार्थ ने बताया कि वह सुबह 10 बजे घर से कोचिंग के लिए निकलता था. उसके बाद रात 10 बजे तक कोचिंग में ही रहकर पढ़ाई करता था. पार्थ ने बताया कि दोस्तों से बात करके रिफ्रेश होता रहता लेकिन कभी खेल में रूचि नहीं रखी. यहीं नहीं सोशल मीडिया से भी दूरी जरूर बनाएं रखी लेकिन पढ़ाई की जरूरत के हिसाब से व्हाट्सअप चेक करता रहता था.

पार्थ खंडेलवाल के पिता हैं ड्रायफ्रूट्स व्यापारी

हालांकि पार्थ के 720 में से 715 अंक जरूर आए है लेकिन 5 अंक कम रहने पर पार्थ ने कहा कि मैं इससे घबराता नहीं बल्कि अपनी असफलता से प्रेरित होता हूं. पार्थ खंडेलवाल के पिता सुधीर खंडेलवाल ड्रायफ्रूट्स व्यापारी है और मां ऋतु खंडेलवाल गृहिणी है. जिन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व है.

दिल्ली एम्स से करना चाहता है एमबीबीएस

अब पार्थ दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना चाहता है. इसके बाद न्यूरो या कार्डियोलॉजी में जाने की इच्छा रखते है. पार्थ के आलावा पुरु खंडेलवाल ने 710 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 58, प्रियांशी गर्ग ने 710 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 66 और वैदिका गुप्ता ने 706 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 79 प्राप्त की है. वही जयपुर की ही यश्वी गर्ग ने 705 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 128 प्राप्त की है. जयपुर सिटी के प्रथम सभी 7 टॉपर्स जयपुर की एक निजी कोचिंग से ही हैं.

    follow google news