Anamika Murder Case: राजस्थान के फलोदी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका के मर्डर ने न केवल मारवाड़ बल्कि पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उसका मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति महिराम ने ही किया है. इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अनामिका के मर्डर से पहले उसके पति ने अपने बच्चों को भी धमकी दी थी जो जानकारी अब सामने आई है.
ADVERTISEMENT
अनामिका की हत्या करने से पहले आरोपी पति अपने दोनों बच्चों के पास पहुंचा था. उसने बच्चों को धमकाते हुए कहा कि "आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं." यह कहकर आरोपी वहां से चला गया और फिर उसने गोली मारकर अनामिका की हत्या कर दी.
'नारी कलेक्शन' चलाती थी अनामिका
अनामिका पति से अलग किराए के मकान में रहती थी. उसने अपने पिता की मदद से नागौर रोड पर कॉस्मेटिक और लेडीज वियर्स की दुकान खोल ली थी. उसकी यह दुकान 'नारी कलेक्शन' के नाम से है. यह वही दुकान है जिसमें अनामिका की हत्या की गई थी. वहीं उसका पति महिराम मेडिकल की दुकान चलाता था.
5 साल से रह रही थी पति से अलग
अनामिका का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसके चलते वह 5 साल से उससे अलग रह रही थी. पति से विवाद के चलते वह फलोदी में किराए के मकान में रहती थी. उसके साथ उसके 9 और 12 साल के दो बेटे भी रहते थे. अनामिका ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया था. यह मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है.
ADVERTISEMENT