Phalodi Murder: अनामिका के मर्डर से पहले पति ने बच्चों से कही थी ये बात? जानकर रह जाएंगे हैरान

Anamika Murder Case: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका के मर्डर ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है.

NewsTak

राजस्थान तक

27 Feb 2024 (अपडेटेड: 17 Jul 2024, 04:46 PM)

follow google news

Anamika Murder Case: राजस्थान के फलोदी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका के मर्डर ने न केवल मारवाड़ बल्कि पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उसका मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति महिराम ने ही किया है. इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अनामिका के मर्डर से पहले उसके पति ने अपने बच्चों को भी धमकी दी थी जो जानकारी अब सामने आई है. 

Read more!

अनामिका की हत्या करने से पहले आरोपी पति अपने दोनों बच्चों के पास पहुंचा था. उसने बच्चों को धमकाते हुए कहा कि "आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं." यह कहकर आरोपी वहां से चला गया और फिर उसने गोली मारकर अनामिका की हत्या कर दी.

'नारी कलेक्शन' चलाती थी अनामिका

अनामिका पति से अलग किराए के मकान में रहती थी. उसने अपने पिता की मदद से नागौर रोड पर कॉस्मेटिक और लेडीज वियर्स की दुकान खोल ली थी. उसकी यह दुकान 'नारी कलेक्शन' के नाम से है. यह वही दुकान है जिसमें अनामिका की हत्या की गई थी. वहीं उसका पति महिराम मेडिकल की दुकान चलाता था.

5 साल से रह रही थी पति से अलग

अनामिका का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसके चलते वह 5 साल से उससे अलग रह रही थी. पति से विवाद के चलते वह फलोदी में किराए के मकान में रहती थी. उसके साथ उसके 9 और 12 साल के दो बेटे भी रहते थे. अनामिका ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया था. यह मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है.

    follow google news