Sachin Pilot: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दौसा में अपने पिता राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके भविष्य को लेकर लगाई जा रही तमाम तरह की अटकलों पर भी विराम लग सकता है. आज सभी की निगाहें पायलट के इस कार्यक्रम पर रहेगी. माना जा रहा है यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने जा रहे हैं. इस दौरान पायलट बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
ADVERTISEMENT
सचिन पायलट द्वारा नई पार्टी की घोषणा को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है, इसी बीच पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने ऐसी खबरों का खंड़न किया है, उन्होंने बीते दिन पहले कहा था कि यह सब अफवाह है, पायलट हमारे संपर्क में है और ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.
ये रहेगा कार्यक्रम
राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर सचिन पायलट दौसा के भंडाना में अपने पिता को श्रद्धांजलि देंगे और उसके बाद श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. श्रद्धांजलि सभा के बाद सचिन पायलट दौसा के गुर्जर छात्रावास पहुंचेंगे और वहां पर राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण करेंगे. पुण्यतिथि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूर्ण कर ली है और संभावनाएं हैं कि अबकी बार काफी संख्या में लोग दौसा पहुंचेंगे. 11 जून के कार्यक्रम को देखते हुए, जहां राजनीतिक लोगों की नजर दौसा पर रहेगी तो वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है.
ADVERTISEMENT