पीएम ने रेलवे की बदहाली के मुद्दे पर यूपीए सरकार को घेरा, गहलोत के ओएसडी ने मोदी पर कसा तंज

Rajasthan News: वंदे भारत के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व की सरकार को लेकर जमकर तंज कसे. साफ तौर पर इशारा यूपीए सरकार समेत पिछली सरकार के कामकाज पर ही था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मोदी पर दोषारोपण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम रेल […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 08:08 AM • 12 Apr 2023

follow google news

Rajasthan News: वंदे भारत के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व की सरकार को लेकर जमकर तंज कसे. साफ तौर पर इशारा यूपीए सरकार समेत पिछली सरकार के कामकाज पर ही था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मोदी पर दोषारोपण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम रेल सुविधा को लेकर राजस्थान के लिए लगातार मांग उठाते रहे हैं.

Read more!

सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया कि रेल मंत्रीजी, जब केंद्र में BJP की सरकार है, मोदीजी पीएम हैं तो बेशक उन्हीं की जिम्मेदारी है. सीएम प्रदेश के हित में रेल सुविधा से संबंधित मांग लंबे समय से, पुरजोर तरीके से रख रहे हैं, अपना काम कर रहे है. जबकि पिछली सरकारों पर दोषारोपण का काम जो करते रहे है, वो बखूबी कर रहे है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना किया. तभी उन्होंने वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान संबोधन में कहा कि रेलवे में नियुक्तियां राजनीति के आधार पर तय की जाती थीं. पहले रेलवे में भारी भ्रष्टाचार हुआ करता था. उन्होंने रेलवे की बदहाली के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि साल 2014 के बाद हालात बदले हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अतीत में आम लोगों के लिए बनी रेलवे को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया गया था. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच पीएम मोदी ने गहलोत को बताया दोस्त! इस बात के लिए की तारीफ

    follow google news