गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी, बोले- राजस्थान में कुर्सी लूटने-बचाने का खेल चल रहा है

PM Modi on gehlot government: नाथद्वारा के बाद आबू रोड पहुंचे पीएम मोदी गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. नाथद्वारा में उन्होंने जो बातें इशारे में ‘अपने मित्र’ अशोक गहलोत को कही, वहीं आबू रोड में वे खुलकर बोले. पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि राजस्थान में पिछले 5 साल से राजनीतिक लड़ाई […]

गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी, बोले- राजस्थान में कुर्सी लूटने-बचाने का खेल चल रहा है

गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी, बोले- राजस्थान में कुर्सी लूटने-बचाने का खेल चल रहा है

राजस्थान तक

10 May 2023 (अपडेटेड: 10 May 2023, 10:40 AM)

follow google news

PM Modi on gehlot government: नाथद्वारा के बाद आबू रोड पहुंचे पीएम मोदी गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. नाथद्वारा में उन्होंने जो बातें इशारे में ‘अपने मित्र’ अशोक गहलोत को कही, वहीं आबू रोड में वे खुलकर बोले. पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि राजस्थान में पिछले 5 साल से राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं. जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है.

Read more!

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रदेश सरकार के कुशासन की याद भी जनता को दिलाया और कांग्रेस पार्टी की नीयत भी सूडान मामले और कोराना आपदा पर साफ की. उन्होंने कहा- ‘आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है.

जिस राजस्थान में गंभीर अपराध सुनने में कम ही आते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और अपने वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है. कांग्रेस सरकार के इस रवैये की राजस्थान की माताओं-बहनों-बेटियों को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराध चरम पर हैं. यहां तक उन्हें तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते हैं.

ये कैसी सरकार है जिसे विधायकों पर भरोसा नहीं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरोही जिले के आबू रोड में जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है? कांग्रेस ने दशकों तक जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे अधिक अहित हुआ है. आदिवासी समाज ने तो वर्षों तक कांग्रेस पर भरोसा किया लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव, असुविधा और अवसरहीनता.

कांग्रेस ने इन जिलों के विकास से पल्ला झाड़ लिया
पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘सिरोही, जैसलमेर, करौली, बिराह… यहां कांग्रेस के कुशासन के कारण विकास नहीं हुआ. कांग्रेस ने जिलों को पिछड़ा घोषित कर पल्ला झाड़ लिया था. आपने भाजपा को अवसर दिया तो हमने इन जिलों में विकास की आकांक्षा जगाई. इन्हें आकांक्षी जिला घोषित किया. आज नाथद्वारा में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इसका भी सबसे अधिक लाभ आकांक्षी जिलों को होगा.

कोरोना और सूडान मामले में कांग्रेस पर बरसे मोदी
पीएम मोदी ने कहा- हक्की-पिक्की समुदाय के सैकड़ों साथी कुछ सप्ताह पहले सूडान में चल रही लड़ाई में फंस गए थे. हमारी सरकार इन भाइयों-बहनों को सूडान से निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कांग्रेस ने इन्हें लेकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
दूसरा महाद्वीप, दूसरा देश, लड़ाई का माहौल, हर तरफ लड़ाके और कांग्रेस ने इन आदिवासी साथियों की जान खतरे में डाल दी थी. जानते हैं क्यों? क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि सूडान में हमारे आदिवासी भाई-बहनों के साथ कोई अनहोनी हो और ये यहां पर मोदी का गिरेबान पकड़ लें. जब देश में कोरोना महामारी आई, 100 साल का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने अफवाह फैलाने की कोशिश की… वैक्सीन पर लोगों को भड़काया. कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो और वो मोदी की गर्दन पकड़ सकें.

आजादी के बाद सबसे बड़ा फ्रॉड तो ये है- मोदी
आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा फ्रॉड, एक जबरदस्त धोखा जनता की भावनाओं पर… 50 साल पहले हुआ था. ये फ्रॉड था. कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी. कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है. बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के जो काम किये हैं वो अब तक देश में जितनी भी कांग्रेस सरकारें बनी हैं वह उनके काम से ज्यादा हैं.

यहां सुने पीएम मोदी का पूरा भाषण: 

    follow google newsfollow whatsapp