पीएम मोदी की मां हीरा बा का निधन, राजस्थान के इन तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

PM Narendra Modi’s mother Hiraba dies: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का 100 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया. हीरा बा का देहांत अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में आज सुबह 3.30 पर हुआ. हीरा बा को मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तभी से हीरा बा […]

NewsTak

राजस्थान तक

30 Dec 2022 (अपडेटेड: 18 Jan 2023, 03:50 AM)

follow google news

PM Narendra Modi’s mother Hiraba dies: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का 100 वर्ष की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया. हीरा बा का देहांत अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में आज सुबह 3.30 पर हुआ. हीरा बा को मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तभी से हीरा बा का इलाज किया जा रहा था. लेकिन गुरुवार को डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हो रहा है. मां की मौत की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी, उन्होंने मां हीरा बा का श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट भी किया है.

Read more!

पीएम मोदी की मां हीरा बा को मंगलवार से ही सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था. गुरुवार को मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने बताया था कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार है. लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा श्रद्धांजलि दी, पीएम मोदी ने लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’

वहीं पीएम मोदी की मां के निधन के बाद राजस्थान से भी तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीएम मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, माँ…शब्द में ही जैसे सृष्टि समायी है,वो दैविक शक्ति स्वरूपा होती हैं, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान परिवार और प्रदेश की जनता की तरफ़ से माँ को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि’

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते लिखा – उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदैव हमारी स्मृतियों में रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिवार को दु:ख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें. ।।ॐ शांति।।

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते लिखा – आदरणीय प्रधानमंत्री जी, सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है. नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है. उस निष्काम कर्मयोगी माँ के चरणों में शत शत नमन. ? ॐ शांति.

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल ने ट्वीट कर लिखा – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्यनीय माँ श्रीमती हीराबेन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है की श्रद्धेय माताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस घड़ी में मां. प्रधानमंत्री जी, परिजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करे. ॐ शांति.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट कर लिखा– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. ॐ शांति.

    follow google newsfollow whatsapp