Pokaran Cow Slaughter Case: पोकरण गोवंश हत्या मामले में बीजेपी नेता समेत 6 गिरफ्तार, बीच बाजार पुलिस ने कराई परेड

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में बेजुबान बैल को गाड़ी से बांधकर घसीटे जाने की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. पुलिस जांच में बीजेपी से जुड़े आरोपी का नाम सामने आते ही आक्रोश और बढ़ गया. मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनका पैदल जुलूस निकाला.

 Jaisalmer News
Jaisalmer News

विमल भाटिया

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. 7 जनवरी की रात यहां एक बेजुबान बैल को गाड़ी से बांधकर जिस क्रूरता के साथ घसीटा गया, उसकी तस्वीरें सुबह उजाले में देखकर ग्रामीणों का दिल दहल गया. इस वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में भारी आक्रोश है और लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन टीमें गठित कीं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां हुई.

Read more!

जांच के दौरान इस मामले में एक ऐसा नाम सामने आया जिसने सत्ता के गलियारों में खलबली मचा दी है. मामले में पकड़े गए 6 आरोपियों में से एक बासिद खान निकला. बताया जा रहा है कि बासिद बीजेपी से जुड़ा हुआ है. इस खुलासे के बाद से पोकरण में लोगों में आक्रोश है. मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है.

पुलिस ने निकाला आरोपियों का पैदल जुलूस

जैसलमेर पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को सभी की सार्वजनिक परेड करवाई. पोकरण थाने से लेकर अस्पताल तक भारी पुलिस बल के बीच सभी आरोपियों को पैदल घुमाया गया. पुलिस का कहना है कि अपराध करने वाला चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बीजेपी विधायक महंत प्रताप पुरी का बड़ा बयान

अपने ही दल के नेता का नाम सामने आने के बाद पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा उसे वैसा ही फल भुगतना होगा. विधायक ने कहा कि छद्म रूप धारण कर पार्टी में छिपे ऐसे लोगों के लिए न तो संगठन में जगह है और न ही संतों के दरबार में. उन्होंने इस घटना को समाज और गौ प्रेमियों के लिए कलंकित करने वाला बताया.

यहां देखें खबर का पूरा वीडियो

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

वहीं, गौ हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने पोकरण बंद का ऐलान किया था. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने मुख्य आरोपी गफ्फार खान के अवैध ठिकानों पर भी बड़ी कार्रवाई की. रामदेवसर तालाब के पास बने अवैध निर्माणों को जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया गया. इसके अलावा केलावा क्षेत्र में मिले अवैध बूचड़खाने को लेकर भी प्रशासन सख्त रहा है. अतिक्रमण मुक्त कराई गई सैकड़ों बीघा जमीन पर अब सरकारी नियंत्रण है और भारी पुलिस बल वहां तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

इस संवेदनशील मामले को देखते हुए जैसलमेर पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. एसपी ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट, अमर्यादित टिप्पणी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Alwar Bomb News: अलवर में मकान के पास मिली बम जैसी संदिग्ध वस्तु, चलता हुआ 'टाइमर' देख उड़े होश

    follow google news