बीकानेर: फरार महिला टीचर और छात्रा को पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, वीडियो जारी कर कहा था- हम लेस्बियन हैं

Absconding Female Teacher With Girl Student Caught: राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) से फरार हुई महिला टीचर और नाबालिग छात्रा को पुलिस ने करीब 2 हजार किमी दूर चेन्नई से ढूंढ निकाला है. बीकानेर के आईजी ओमप्रकाश ने ‘राजस्थान तक’ को बताया है कि दोनों को स्थानीय पुलिस ने चेन्नई के एग्मोरे से डिटेन कर लिया […]

बीकानेर: फरार महिला टीचर और छात्रा को पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, वीडियो जारी कर कहा था- हम लेस्बियन

बीकानेर: फरार महिला टीचर और छात्रा को पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, वीडियो जारी कर कहा था- हम लेस्बियन

Aparnesh Goswami

05 Jul 2023 (अपडेटेड: 05 Jul 2023, 11:55 AM)

follow google news

Absconding Female Teacher With Girl Student Caught: राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) से फरार हुई महिला टीचर और नाबालिग छात्रा को पुलिस ने करीब 2 हजार किमी दूर चेन्नई से ढूंढ निकाला है. बीकानेर के आईजी ओमप्रकाश ने ‘राजस्थान तक’ को बताया है कि दोनों को स्थानीय पुलिस ने चेन्नई के एग्मोरे से डिटेन कर लिया है और बीकानेर पुलिस की एक टीम उन्हें लाने के लिए रवाना की गई है.

Read more!

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से नाबालिग छात्रा और महिला टीचर फरार हो गई थी जिसके बाद इलाके में माहौल गरमाया हुआ है. राजस्थान विधान सभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ समेत आरएसएस और हिंदूवादी संगठनों के नेता छात्रा की बरामदगी को लेकर सरकार और पुलिस पर दबाव बनाए हुए थे.

दोनों ने वीडियो जारी कर कहा था- हम लेस्बियन हैं
इससे पहले सोमवार को नाबालिक लड़की और महिला टीचर ने वीडियो जारी कर कहा कि हम लेस्बियन है और हम किसी भी लड़के से शादी नहीं कर सकते हैं. हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमने साथ में भागने का फैसला किया है. हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. इसके साथ ही दोनों ने यह भी अपील की है कि किसी भी तरह का कोई दंगा-फसाद ना किया जाए.

घटना के विरोध में बाजार रहे थे बंद
कस्बे के सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने गुमशुदा छात्रा की बरामदगी के लिए सरकार और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे थे. इस दौरान कस्बे में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया. बंद के दौरान आयोजित सभा में राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने पहुंच कर छात्रा की बरामदगी के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास नहीं करने को लेकर सरकार और बीकानेर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: पति को बर्थडे विश करने पहुंची तो मिला बेवफाई का तोहफा, फिर पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

    follow google newsfollow whatsapp