पेपर लीक के फरार मास्टरमाइंड ढाका और सारण पर पुलिस ने रखा 1-1 लाख का इनाम, जानें

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में फरार रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों ही मामलों […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:04 PM • 01 Feb 2023

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में फरार रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों ही मामलों में फरार चारों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Read more!

गौरतलब है कि पेपर लीक मामले और जी-क्लब में आधी रात को हुई फायरिंग के मामले में सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पेपर लीक को लेकर तो बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार की चिंता और बढ़ा दी है. सरकार के सामने चुनौती है कि इन सबको सलाखों के पीछे भेजे लेकिन पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है. इसलिए पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी की आशा में इतना बड़ा इनाम घोषित किया है.

पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड हैं भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका
आरपीएससी की सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का 24 दिसंबर को पेपर लीक हो गया था. इस मामले में भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका मुख्य मास्टरमाइंड हैं. पेपर लीक के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जेडीए ने उनके अधिगम कोचिंग संस्थान पर बुलडोजर भी चलाया था. पुलिस पेपर लीक मामले में अब तक करीब 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं जिनको पकड़ने पकड़ने के लिए पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 41 आरोपियों को मिली जमानत, मास्टरमाउंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

रितिक बॉक्सर ने ली थी जी-क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी
28 जनवरी को जयपुर के पॉश इलाके जवाहर सर्किल में रात को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. बदमाशों की 17 राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर फायरिंग के इसी मामले में आरोपी हैं. रितिक बॉक्सर ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर भी एक धमकी भरा पोस्ट डाला था. पोस्ट में उसने लिखा था- राम-राम जयपुर, ये जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है ये मैंने रितिक बॉक्सर और अनमोल बिश्नोई ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा.

रोहित गोदारा पर भी क्लब के मालिक को धमकाने के आरोप हैं. क्लब के मालिक ने 29 जनवरी को रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई पर रंगदारी मांगने, फायरिंग कराने और जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज करवाया था. सूत्रों की मानें तो जयपुर कमिश्नरेट पुलिस इस केस में लॉरेंस विश्नोई को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल किया भागने का प्रयास, जवाबी फायरिंग में लगी गोलियां

    follow google newsfollow whatsapp