गुमशुदा बच्चों को तलाशने पर पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलंट्री प्रमोशन, जानें कितने बच्चे पर मिलेगी सीधे पदोन्नति

Rajasthan News: राजस्थान में गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब करने वाले कॉन्स्टेबल से लेकर सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को सरकार सीधे पदोन्नत करेगी. इस संबंंध में राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने विस्तृत आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार, एक वर्ष की अवधि में 14 वर्ष से कम आयु के 25 बच्चों […]

NewsTak

शरत कुमार

• 05:39 PM • 01 Feb 2023

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान में गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब करने वाले कॉन्स्टेबल से लेकर सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को सरकार सीधे पदोन्नत करेगी. इस संबंंध में राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने विस्तृत आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार, एक वर्ष की अवधि में 14 वर्ष से कम आयु के 25 बच्चों सहित 18 साल से कम आयु के 60 बच्चे बरामद करने वाले कांस्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी विशेष पदोन्नति के पात्र होंगे. निर्धारित कोटे की रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर ऐसे पुलिसकर्मियों को गैलंट्री प्रमोशन दिया जाएगा.

Read more!

गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी पर उन्हीं पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति दी जाएगी जिन्हें पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई बड़ी सजा और पिछले 1 वर्ष के दौरान लघु सजा का दंड ना मिला हो. साथ ही गत 3 वर्षों के दौरान वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन में प्रतिकूल टिप्पणी ना हो तथा कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जांच, प्राथमिक जांच, आपराधिक प्रकरण अथवा सतर्कता जांच की शिकायत लंबित ना हो.

यह भी पढ़ें: बजट में आदिवासियों के लिए बड़ा ऐलान, क्या 2023 के लिए बीजेपी को मिला नया ब्रह्मास्त्र, जानें

पदोन्नति केवल उन्हीं पुलिसकर्मियों को मिलेगी जिनकी सूचना पर गुमशुदा बच्चा बरामद किया गया हो. बच्चे की बरामदगी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी को अन्य उपयुक्त पुरस्कार दिया जाएगा.

20 बच्चे दस्तयाब करने पर मिलेगा डीजीपी प्रशस्ति रोल
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 1 वर्ष की अवधि के दौरान 14 वर्ष से कम आयु के 10 बच्चों सहित 18 वर्ष से कम आयु के 20 बच्चे बरामद करने वाले कॉन्स्टेबल से लेकर एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों को महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति रोल प्रदान किया जाएगा. यह योजना ऐसे पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है.

यह भी पढ़ें: टूरिज्म के लिहाज से केंद्रीय बजट राजस्थान के लिए इन मायनों में है खास, जानें

    follow google news