CM भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज, अमित शाह से मुलाकात करने की इनसाइड स्टोरी पता चली!

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लगातार दिल्ली दौरे ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. शनिवार को सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की.

Bhajanlal Sharma Delhi visit
Bhajanlal Sharma Delhi visit

ललित यादव

• 09:17 AM • 03 Aug 2025

follow google news

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लगातार दिल्ली दौरे ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. शनिवार को सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. पिछले पांच दिनों में उनका यह दूसरा दिल्ली दौरा है. इससे पहले 28 जुलाई को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इन बैठकों के बाद राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्रिमंडल विस्तार और विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Read more!

अमित शाह से मुलाकात के सियासी मायने

सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार रात अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में सुशासन, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. सीएम ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सीएम ने लिखा, "अमित शाह जी से मुलाकात कर राजस्थान में सरकार की प्राथमिकताओं और नवाचारों पर चर्चा की." राजनीतिक गलियारों में इसे राज्य में होने वाली बड़ी नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.

राजनीतिक नियुक्तियों की संभावना

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में कई बोर्डों और आयोगों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां हो सकती हैं. हाल ही में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में 10 से 15 बोर्डों और आयोगों में नियुक्तियां हो सकती हैं. उन वरिष्ठ नेताओं को एडजेस्ट करने की तैयारी है, जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला या जो हार गए थे. इसके अलावा पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

सीएम के दिल्ली दौरे ने मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की चर्चाओं तेज हो गई है. राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि जल्द ही मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. कुछ मंत्रियों के विभागों का बदला भी जा सकता है. 

रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर फोकस

इससे पहले सीएम ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान राजस्थान रिफाइनरी और पेट्रोलियम व गैस क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं  पर बातचीत हुई. इसके अलावा पचपदरा (बाड़मेर) में HPCL रिफाइनरी प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने पर बातचीत हुई. जानकारी के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकार इस रिफाइनरी को जल्द पूरा करने के लिए संयुक्त रूप से काम कर रही हैं. चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राजस्थान आकर इस परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं.

वसुंधरा राजे का भी दिल्ली दौरा

भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी 28 जुलाई को दिल्ली गई थीं और पीएम मोदी से मुलाकात की थी. अगले ही दिन सीएम भजनलाल ने भी पीएम से मुलाकात की. दोनों नेताओं के एक साथ दिल्ली दौरे ने कई सवाल खड़े किए हैं. सियासी हलकों में इसे राजस्थान में बड़े बदलावों का संकेत माना जा रहा है.

आने वाले दिनों में बड़े बदलाव की उम्मीद

सीएम भजनलाल शर्मा के लगातार दिल्ली दौरे और केंद्रीय नेताओं से मुलाकातों ने राजस्थान की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्रिमंडल विस्तार और विकास परियोजनाओं को लेकर जल्द ही बड़े फैसले हो सकते हैं. 

    follow google news