राजस्थान में सियासी तूफान, अशोक गहलोत ने हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा पर लगाए गंभीर आरोप

अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "2020 में जब मेरी सरकार संकट में थी, तब हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा ने मिलकर इसे अस्थिर करने की कोशिश की."

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

News Tak Desk

• 04:07 PM • 31 Aug 2025

follow google news

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांसद हनुमान बेनीवाल और बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.  

Read more!

बेनीवाल और मीणा ने रची साजिश: गहलोत

अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "2020 में जब मेरी सरकार संकट में थी, तब हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा ने मिलकर इसे अस्थिर करने की कोशिश की."

उन्होंने दावा किया कि दोनों नेता उस दौरान हेलीकॉप्टर से राजस्थान में घूम रहे थे और उनकी सरकार को गिराने की योजना बना रहे थे. गहलोत ने कहा, "बेनीवाल और मीणा पुराने दोस्त हैं. इनका इतिहास रहा है कि ये सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं."

गहलोत ने कहा  कि दोनों नेताओं ने उस समय उनके खिलाफ सियासी चालें चलीं थी लेकिन उनकी सरकार मजबूती से खड़ी रही. उन्होंने कहा, "मैंने उस समय भी जनता के हित में काम किया और उनकी साजिश को नाकाम कर दिया."

किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार

गहलोत के आरोपों पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा, गहलोत को सच का सामना करना चाहिए. उनकी सरकार को गिराने का सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि खुद गहलोत थे. 

मीणा ने कहा कि गहलोत की सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, पेपर लीक माफिया को संरक्षण देने वाले गहलोत अब दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. मैंने बार-बार सबूत दिए, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई."

उन्होंने कहा कि जनता की नजरों में गहलोत की सरकार उसी दिन गिर गई थी, जब उसने "नकल माफिया के साथ सौदा किया और युवाओं के सपनों को कुचला.

हनुमान बेनीवाल ने साधी चुप्पी

गहलोत के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि बेनीवाल जल्द ही इस मामले पर अपनी बात रख सकते हैं. 

    follow google news