प्रतापगढ़: प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, यूं फंसाकर दिया घटना को अंजाम

Crime News: प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट थाना पुलिस ने एक महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमी अशोक मृतका आरती से पीछा छुड़ाना चाहता था. इस मामले का खुलासा करते हुए एस.पी अमित कुमार ने बताया कि 1 जून को […]

प्रतापगढ़: प्रेमिका से पीछा छुड़वाने के लिए प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, जाल में फंसाकर यूं दिया
प्रतापगढ़: प्रेमिका से पीछा छुड़वाने के लिए प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, जाल में फंसाकर यूं दिया

Sanjay Jain

05 Jun 2023 (अपडेटेड: 05 Jun 2023, 08:22 AM)

follow google news

Crime News: प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट थाना पुलिस ने एक महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमी अशोक मृतका आरती से पीछा छुड़ाना चाहता था. इस मामले का खुलासा करते हुए एस.पी अमित कुमार ने बताया कि 1 जून को पीपलखूंट थाना क्षेत्र के मोवाईपाड़ा के जंगलों में एक महिला का शव मिला था. मौके की स्थिति को देखते हुए मामला हत्या का नजर आया.

Read more!

महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दूसरे दिन महिला की शिनाख्त आरती हरमोर निवासी लिंबोदा थाना घंटाली के रूप में हुई. इस पर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने की कवायद शुरू की. पुलिस के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी अशोक और मृतका पिछले 3 साल से संपर्क में थे.

मृतका से पीछा भी छुड़ाना चाहता था आरोपी

आरोपी मृतका को लगातार पत्नी बनाने का आश्वासन दे रहा था लेकिन आरोपी मृतका से पीछा भी छुड़ाना चाहता था. इसको लेकर वह उसे मारने की लगातार साजिश रच रहा था. इसके लिए उसने अपने गांव में ही रहकर मृतका को अपने गांव बुलाया और अपने साथ ले जाने के बहाने उसे सुनसान जंगल में लेकर गया. इसी दौरान आरोपी ने मृतका की चुन्नी से उसका गला घोट कर हत्या कर दी और उसके जेवर लेकर जयपुर भाग गया.

दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या

इस पर पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसी के दुपट्टे से उसका गला घोट दिया और बेहोश होने पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. पैसे की जरूरत होने से वह मृतका के जेवर लेकर वहां से भाग गया. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई हैं.

    follow google news