राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बांसवाड़ा के मध्य प्रदेश की सरहद से प्रवेश करेगी. हालांकि इस क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया बीजेपी से लोकसभा उम्मीदवार हैं. यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मालवीया पर बड़ा बयान दिया है. यात्रा से जुड़िए पल-पल की अपडेट इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:25 PM • 07 Mar 2024
जितना आप जीएसटी देते हैं, उतना ही अडानी देता है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि पहले सरकारी अस्पताल, स्कूल और सरकारी कॉलेज होते थे. लेकिन अब सबकुछ प्राइवेट कर दिए हैं. उन्होंने कहा "पेट्रोल पर 5%, सड़क पर टोल, फल खरीदने पर 5%...आप जितना भी जीएसटी देते हो, उतनी ही अडानी देता है."
- 03:45 PM • 07 Mar 2024
जनसभा के दौरान खड़गे ने गिनाए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के काम, देखें वीडियो
- 03:20 PM • 07 Mar 2024
यहां पढ़िए युवाओं के लिए राहुल गांधी की घोषणाओं की पूरी डिटेल
- 03:08 PM • 07 Mar 2024
देश के युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किए 5 बड़े वादे
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जनसभा के दौरान देश के युवाओं के लिए राहुल गांधी ने 5 बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 30 लाख सरकारी नौकरी देंगे. देश के युवाओं को APPRENTICESHIP देंगे. पेपर लीक के खिलाफ कानून लाने के साथ ही एग्जामिनेशन सिस्टम में सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड या ऑनलाइन डिलीवरी का काम करने वाले युवाओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करेंगे. साथ ही स्टार्टअप के लिए गरीबों के लिए फंड बनाया जाएगा.
- 02:40 PM • 07 Mar 2024
राष्ट्रपति को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान
जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी को बोले कि हम हिंदुस्तान की संस्थाओं, बजट और धन को देखें तो गरीब और दलित वर्ग के लोगों की भागीदारी कम है. आदिवासी वर्ग है यहां पर, राष्ट्रपति आदिवासी हैं. राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, लेकिन टीवी पर उनका चेहरा दिखा. क्योंकि वो आदिवासी हैं. वे राष्ट्रपति हैं और सीधा मैसेज दिया गया कि आप कुछ भी हो, आप आदिवासी हैं, आप अंदर नहीं आ सकती.
- 02:33 PM • 07 Mar 2024
राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी बात रखी और हमने अपने घोषणा पत्र में क्रांतिकारी काम किया है. उन्हें लीगल एमएसपी मिलना चाहिए. जो किसान दिल्ली की ओर जा रहे हैं, उनकी मांग हमने घोषणा पत्र में पूरी कर दी है. जाति जनगणना को लेकर राहुल बोले- हम हिंदुस्तान की संस्थाओं, बजट और धन को देखें तो गरीब और दलित वर्ग के लोगों की भागीदारी कम है. आदिवासी वर्ग है यहां पर, राष्ट्रपति आदिवासी हैं. राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, लेकिन टीवी पर उनका चेहरा दिखा. क्योंकि वो आदिवासी हैं. वे राष्ट्रपति हैं और सीधा मैसेज दिया गया कि आप कुछ भी हो, आप आदिवासी हैं आप अंदर नहीं आ सकती.
- 12:15 PM • 07 Mar 2024
यात्रा का राजस्थान की सीमा में प्रवेश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने राजस्थान की सीमा में प्रवेश किया.
- 12:12 PM • 07 Mar 2024
डोटासरा ने मालवीया को बताया गद्दार और पागल
यात्रा में शामिल होने के लिए बांसवाड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने महेंद्रजीत मालवीय को गद्दार और पागल कहा. वहीं, प्रदेश प्रभारी सुखडिंदर सिंह रंधावा ने डरपोक कहते हुए कहा कि आदिवासी अंग्रेजो से नहीं डरे, लेकिन ये भाजपा से डर गए.
- 11:58 AM • 07 Mar 2024
बांसवाड़ा-रतलाम के बीच सैलाना रूकेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बांसवाड़ा के मध्य प्रदेश की सरहद से प्रवेश करेगी. उससे पहले बॉर्डर पर बांसवाड़ा की ओर से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी खड़े हुए हैं. बांसवाड़ा और रतलाम जिले के बीच सैलाना से आगे एक ठहराव रहेगा. जहां पर राहुल गांधी रूकेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे तक यात्रा का बांसवाड़ा में प्रवेश होगा.
ADVERTISEMENT