Kota News: एनआईए की टीमों ने टेरर फंडिंग मामले को लेकर कोटा में गुरुवार को छापेमारी की. शहर के दो इलाकों में एनआईए ने दबिश दी. छानबीन के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए. सुबह तड़के सुभाष नगर में मुबारिक नाम और विज्ञान नगर में साजिद नाम के व्यक्ति के घर पर पहुंची.
ADVERTISEMENT
सुबह टीमों की छापामार कार्रवाई के चलते इन इलाकों में हड़कंप मच गया. एनआईए टीम के करीब 40 से 50 सदस्यों ने छानबीन की. सूत्रों के मुताबिक सुभाष नगर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जबकि विज्ञान नगर इलाके में साजिद घर पर नहीं मिला. बताया जा रहा है कि साजिद खान विज्ञान नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा है. दोनों ही जगहों पर एनआईए की टीम ने छानबीन की ओर मौके से दस्तावेज भी सीज किए हैं.
जानकारी के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फंडिंग मामले को लेकर एनआईए ने यहां दबिश दी. टीम के हाथ लगे दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कोटा में लगातार एनआईए की कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी हाल ही में विज्ञान नगर इलाके में आसिफ मिर्जा के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी थी.
ADVERTISEMENT