राजस्थान: 11 केवी हाईटेंशन तार टूटा, चपेट में आई 100 भेड़-बकरियों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Rajasthan: राजस्थान में 11 केवी की हाइटेंशन लाइन टूटने से चपेट में आई करीब 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई. एक साथ इतनी भेड़-बकरियों की मौत से पशुपालक परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद तहसीलदार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके […]

राजस्थान: 11 केवी हाईटेंशन तार टूटा, चपेट में आई 100 भेड़-बकरियों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजस्थान: 11 केवी हाईटेंशन तार टूटा, चपेट में आई 100 भेड़-बकरियों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दिनेश बोहरा

• 12:52 AM • 03 Jul 2023

follow google news

Rajasthan: राजस्थान में 11 केवी की हाइटेंशन लाइन टूटने से चपेट में आई करीब 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई. एक साथ इतनी भेड़-बकरियों की मौत से पशुपालक परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद तहसीलदार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके के बारुडी गांव की है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक गुड़ामालानी के बारुडी गांव निवासी प्रताबाराम देवासी के घर 100 से अधिक भेड़-बकरियां है. रविवार को भेड़-बकरियां खेत में बंधी हुई थी. इसी दौरान बाड़े के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन तार टूटकर बाड़े के ऊपर गिर गया. इससे करंट की चपेट में आने बड़ी संख्या में भेड़-बकरियों की मौत हो गई. वहीं भागने के प्रयास में कई भेड़-बकरियां बाड़े के पास बने खुले टांके में गिर गई. इससे 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई. हादसे के बाद से ही परिवार की महिलाओं समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार विकास सारण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, डिस्कॉम के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने मौका रिपोर्ट तैयार कर जिला कलक्टर को भेजकर मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. डिस्कॉम जेईएन अभय मीणा का कहना है कि 11 केवी टॉप इंसुलेटर के फॉल्ट होने की वजह से तार टूट गया, जिससे हादसा हो गया.

पशुपालन से चलता है परिवार का गुजर बसर

पीड़ित प्रताबाराम का कहना है कि हाईटेंशन का तार टूटने से 50 बकरियां और 70 भेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. परिवार का गुजर बसर ही पशुपालन से चलता है. अब घर का खर्च चलना भी मुश्किल है. अब परिवार के लोग डिस्कॉम के खिलाफ थाने में एफआईआर करने की सोच रहे हैं.

    follow google news