Rajasthan: BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस, जानें

Rajasthan: राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को रविवार को 20 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

BAP MLA Jaikrishna Patel

BAP MLA Jaikrishna Patel

ललित यादव

04 May 2025 (अपडेटेड: 04 May 2025, 09:34 PM)

follow google news

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को रविवार को 20 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई विधायक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है.

Read more!

10 करोड़ की मांग से शुरू हुआ था मामला

जानकारी के मुताबिक, जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े सवालों को वापस लेने के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी. बाद में यह सौदा 2.5 करोड़ रुपए में तय हुआ.

ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने दूसरे जिले की खानों से जुड़े तीन सवाल विधानसभा में लगाए थे. इन सवालों को वापस लेने के लिए पहले 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन बाद में 2.50 करोड़ में सौदा तय हुआ.

मेहरड़ा ने कहा कि जिन सवालों को हटाने के लिए रिश्वत मांगी गई, उनमें प्रश्न संख्या 5998 और 6284 तारांकित थे, जबकि प्रश्न संख्या 950 अतारांकित था. ये तीनों सवाल अभी तक विधानसभा में टेबल नहीं हुए थे, सिर्फ सूची में डाले गए थे.

विधायक आवास से रुपए लेकर फरार हुआ व्यक्ति

ACB की टीम जयपुर के ज्योति नगर स्थित विधायक क्वार्टर पर पहुंची थी. इसी दौरान विधायक का एक व्यक्ति 20 लाख रुपए लेकर वहां से भाग गया. पुलिस उसकी तलाश में विधायक आवास परिसर में छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विधायक के हाथों से रंग निकला है, जो रिश्वत पकड़ने के सबूत के तौर पर इस्तेमाल होता है. उनके पास रुपए गिनने और रकम देने के वीडियो फुटेज भी हैं.

फोन सर्विलांस पर था विधायक

4 अप्रैल को शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह ने ACB में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद विधायक, उनके गनमैन और पीएस के फोन कॉल सर्विलांस पर ले लिए गए. 3 मई को विधायक ने शिकायतकर्ता को जयपुर बुलाया और रविवार को पैसे की डील फाइनल हुई.

कार में गिने गए थे रुपए

ACB के अनुसार, शिकायतकर्ता रविवार को 11:30 बजे रुपए लेकर विधायक के क्वार्टर पहुंचा. कार में ही विधायक ने रकम गिनी और फिर किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दी, जो तुरंत वहां से निकल गया. उसी वक्त ACB टीम ने कार्रवाई की और विधायक को रंगे हाथ पकड़ा.

पूछताछ में चुप्पी साधे हुए हैं पटेल

गिरफ्तारी के बाद विधायक पटेल को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और फिर ACB मुख्यालय लाया गया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन पटेल कोई जवाब नहीं दे रहे. सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

2024 में जीते थे उपचुनाव

जयकृष्ण पटेल ने 2024 के उपचुनाव में बागीदौरा सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया को हराया था. इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय से हार का सामना करना पड़ा था. मालवीय के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें पटेल विजयी हुए थे.

    follow google newsfollow whatsapp