राजस्थान: कोरोना के एक्टिव केस फिर बढ़े, इस जिले में कोरोना से हुई एक मौत, मचा हड़कंप

Rajasthan: देशभर सहित प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. राजस्थान में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं 2036 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है. उदयपुर जिले में लम्बे अरसे बाद कोरोना एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया […]

NewsTak

Mahendra Bansrota

02 Apr 2023 (अपडेटेड: 02 Apr 2023, 01:13 AM)

follow google news

Rajasthan: देशभर सहित प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. राजस्थान में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं 2036 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है. उदयपुर जिले में लम्बे अरसे बाद कोरोना एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया और इस घटना के बाद में चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया और सभी संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया है.

Read more!

मृतक 62 वर्षीय कोटडा का निवासी है. जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 40 हो गई है, वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 200 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 197 एक्टिव केस हैं. अब शहरों से लेकर गांव तक कोरोना का असर दिखने लगा है.

कोरोना नए रूप में और नए वैरिएंट के साथ आ रहा हूं. बीते महीने से H3N2 फ्लू ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी थी. डॉक्टर्स का कहना है कि अब ओपीडी में अधिकतक मरीज तेज खांसी-बुखार की समस्या लेकर आ रहा है. इन सब में इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण नजर आते हैं. मौसम में बदलाव चलते यह वायरस एक्टिव हो जाता है. और तेजी से फैलता है. जिसमें मरीजों को हफ्तेभर बुखार और खासी जुकाम रहता है.

    follow google news