अपनी बात मनवाने के लिए करीब एक साल नंगे पैर घूमता रहा विधायक, सीएम गहलोत ने अब की मांग पूरी

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को नए जिलों (New District In Rajasthan) के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. 2022 के बजट सत्र के दौरान CM गहलोत ने बालोतरा (Balotra) को जिला को लेकर कोई घोषणा नहीं की तो पचपदरा से आने वाले कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाद जूते […]

अपनी बात मनवाने के लिए करीब एक साल नंगे पैर घूमता रहा विधायक, सीएम गहलोत ने अब की मांग पूरी
अपनी बात मनवाने के लिए करीब एक साल नंगे पैर घूमता रहा विधायक, सीएम गहलोत ने अब की मांग पूरी

दिनेश बोहरा

05 Aug 2023 (अपडेटेड: 05 Aug 2023, 03:14 AM)

follow google news

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को नए जिलों (New District In Rajasthan) के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. 2022 के बजट सत्र के दौरान CM गहलोत ने बालोतरा (Balotra) को जिला को लेकर कोई घोषणा नहीं की तो पचपदरा से आने वाले कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाद जूते खोलकर यह प्रण ले लिया था कि जब तक बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा CM गहलोत नहीं करेंगे, तब तक नंगे पैर ही रहेंगे. जिसके बाद CM गहलोत में राम लुभाया कमेटी की अनुशंसा पर 17 नए जिलों की मंजूरी दी. देश के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी प्रदेश में 17 जिले एक साथ बने हों.

Read more!

दरसअल, राजस्थान में अपनी ही सरकार को मनवाने के लिए विधायक ने करीब एक साल तक जूते-चप्पल छोड़ दिए. नतीजतन सरकार ने पचपदरा विधानसभा सीट की डिमांड पूरी कर बालोतरा को जिला बना दिया. विधायक मदन प्रजापत ने अपनी मांग को लेकर विधानसभा के बाहर से अपने जूते खोल दिए थे और प्रण लिया था कि ‘जब तक बालोतरा जिला नहीं बन जाता, तब तक मैं पांव में जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा’

एक साल तक नंगे पैर घूमते रहे विधायक

इसके बाद आए दिन विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विधानसभा और हर कहीं मुद्दा उठाते रहे और करीब एक साल तक बिना चप्पल-जूतों के नंगे पैर ही घूमते रहे. असेंबली हो या अपने विधानसभा क्षेत्र का कोई दौरा, विधायक मदन प्रजापत कड़ी धूप में नंगे पांव ही नजर आते थे.

भारत जोड़ो यात्रा में भी दो सप्ताह नंगे पैर चले

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी पचपदरा विधायक मदन प्रजापत दो सप्ताह से अधिक नंगे पांव चले थे. आखिरकार मुख्यमंत्री ने 17 मार्च को सरकार के अंतिम बजट सत्र के दौरान बालोतरा समेत प्रदेश में नए 19 जिले बनाने की घोषणा कर दी.

7 अगस्त को नवीन जिलों के मनाए जाएंगे स्थापना दिवस

4 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में 17 नए जिलों को विधिवत शुरू करने की मंजूरी भी दे दी है. सीएम अशोक गहलोत के मुताबिक 7 अगस्त को जिले नए जिलों में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ स्थापना होगी. प्रभारी मंत्री समेत एमएलए और कांग्रेस नेता सर्वधर्म समानता की भावना के साथ नवीन जिलों के स्थापना दिवस में शरीक होंगे. जल्द ही इन जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय समेत अन्य इंप्लिमेंट किए जाएंगे.

बालोतरा में मनाई गई खुशियां

जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा समेत 17 नए जिलों की मंजूरी जारी की तो बालोतरा कस्बे में खुशियां छा गई. लोगों ने पटाखे जलाकर खुशियां मनाई और एमएलए प्रजापत समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी नए जिलों की मंजूरी पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. एमएलए प्रजापत ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि बालोतरा जिला कैसे बनेगा, तो ये उन लोगों के मुंह पर जवाब है. मैं बालोतरावासियों की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं और संपूर्ण बालोतरा वासियों को बालोतरा के विधिवत जिला बनने की बधाई देता हूं. अब ओएसडी का पदनाम बदलकर यहां कलक्टर पदस्थापित होंगे.

प्रदेश को मिले बेहतर गवर्नमेंट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले को बेहतर गवर्नमेंट मिले. अधिकतर दूरी होने के कारण जिले के कलक्टर-एसपी कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में मौके पर नहीं पहुंच पाते. जिलों के नवीनीकरण से बेहतर कानून व्यवस्था के साथ प्रत्येक जिले को गुड गवर्नमेंट मिल पाएगी. साथ ही सरकार की योजनाएं भी धरातल पर उतर पाएगी.

यह भी पढ़ें: नए जिले की घोषणा को लेकर गहलोत पर भड़के खाचरियावास! बोले- जनभावना का रखना होगा ख्याल

    follow google news