Ambedkar Panchteerth Yojana Rajasthan: राजस्थान सरकार ने दलित समाज के लिए एक नई और खास पहल शुरू की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में 'डॉ. भीमराव अंबेडकर पंचतीर्थ योजना' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के पात्र लोग अब सरकार के खर्चे पर डॉ. अंबेडकर से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे. यही नहीं, चुनिंदा लोगों को लंदन यात्रा का मौका भी मिलेगा. जहां यात्री अंबेडकर के लंदन वाले घर में घूम सकेंगे. सरकार ने अंबेडकर से संबंधित 5 स्थलों को इस योजना में चुना है, जहां भ्रमण करवाया जाएगा.
ADVERTISEMENT
पांच तीर्थ स्थलों को चुना गया
- महू (मध्यप्रदेश): डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली, जहां अब एक बड़ा स्मारक बना है.
- नागपुर (दीक्षा भूमि): जहां उन्होंने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी.
- दिल्ली (महापरिनिर्वाण स्थल): यहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था.
- मुंबई (चैत्य भूमि): जहां उनकी समाधि है.
- लंदन (Ambedkar House): वह घर जिसमें वे रहते थे और पढ़ाई करते थे.
कैसे होगी यात्रा?
यात्रा की शुरुआत बस से होगी. अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद ट्रेन या अन्य माध्यम भी तय किए जा सकते हैं. पहले चरण में 50 लोगों का एक समूह भारत के चार तीर्थ स्थलों की यात्रा करेगा.
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर किए जा सकेंगे.
- सभी जिलों में मॉनिटरिंग की जाएगी.
- लंदन यात्रा के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा.
- उन्हीं लोगों में से चयन होगा जो भारत के चार स्थलों की यात्रा कर चुके होंगे.
- पासपोर्ट, वीजा और अन्य दस्तावेजों के आधार पर विदेश यात्रा के लिए पात्रता तय होगी.
लंदन यात्रा कितने दिन की होगी?
इसको लेकर अभी अधिकारियों की बैठक होना बाकी है. तय किया जाएगा कि केवल अंबेडकर का घर दिखाया जाएगा या कुछ और भी.यात्रा, रहने और खाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. लाभार्थी को कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा.आवेदन कब से मांगे जाएंगे इसके लिए फिलहाल तारीख तय नहीं हुई है. बताया गया है कि जल्द ही वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. पहले चरण में 1000 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर कर दिया है.
ADVERTISEMENT