Rajasthan: भजनलाल सरकार रद्द नहीं करेगी SI भर्ती? हाईकोर्ट में कहा- 40 ट्रेनी सस्पेंड किए

Rajasthan: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की कोई योजना नहीं है. इस संबंध में सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए जवाब पेश किया. सरकार की ओर से कहा गया कि पेपर लीक मामले की जांच अभी जारी है.

Rajasthan SI Recruitment Exam
Rajasthan SI Recruitment Exam

ललित यादव

09 Jan 2025 (अपडेटेड: 09 Jan 2025, 11:50 AM)

follow google news

Rajasthan: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की कोई योजना नहीं है. इस संबंध में सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए जवाब पेश किया. सरकार की ओर से कहा गया कि पेपर लीक मामले की जांच अभी जारी है, और इस बीच परीक्षा रद्द करने जैसा बड़ा कदम नहीं उठाया जा सकता.  

Read more!

सरकार का बयान  

सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने अदालत में बताया कि 40 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में पेपर लीक में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डमी कैंडिडेट्स का इस्तेमाल करने और नकल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है.  

क्या है पूरा मामला?  

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. जांच के दौरान कई फर्जी उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने और नौकरी हासिल करने की पुष्टि हुई. एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने अब तक 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. इनमें से 25 आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं.  सरकार की ओर से इस घोटाले के खिलाफ एसआईटी द्वारा विस्तृत जांच जारी है.  

पेपर लीक कैसे हुआ?  

प्रदेश में SI और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी.  पुलिस ने जांच में पाया कि पेपर लीक हसनपुरा स्थित शांति नगर के रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पेपर लीक हुआ था. वहीं इसके मुख्य आरोपी इसी स्कूल के प्रिंसिपल और परीक्षा केंद्र अधीक्षक राजेश खंडेलवाल हैं.  

ऐसे लीक हुआ पेपर

  - राजेश खंडेलवाल को जगदीश और शिक्षक राजेंद्र यादव ने ₹10 लाख का लालच दिया.  
  - राजेश ने स्ट्रॉन्ग रूम में रखे पेपर को निकालने में मदद की.  
  - विवेक उर्फ यूनिक ने लिफाफा खोलकर पेपर की तस्वीरें लीं और व्हाट्सएप के जरिए इन्हें जगदीश तक पहुंचाया.  

पेपर लीक कांड में कार्रवाई  

- मार्च 2024: एसआईटी ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू की.  
- 18 नवंबर 2024: ट्रेनिंग कर रहे सब-इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड और नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई गई.  
- नवंबर 2024: 25 ट्रेनी एसआई को कोर्ट से जमानत मिली.  

एसआई भर्ती 2021: प्रमुख घटनाएं  

पद: 859 पद.  आवेदक: 7,97,000 उम्मीदवार.  

लिखित परीक्षा: 13-15 सितंबर 2021.  

  • उपस्थित: 3,80,000 उम्मीदवार.  
  • परिणाम जारी: 24 दिसंबर 2021.  

फिजिकल टेस्ट 

  • तिथि: 12-18 फरवरी 2022.  
  • सफल उम्मीदवार: 20,359.  
  • परिणाम: 11 अप्रैल 2022.  

इंटरव्यू:  9 चरणों में  

अवधि: 23 जनवरी से 29 मई 2023.  

फाइनल रिजल्ट: 1 जून 2023.

    follow google newsfollow whatsapp