Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, अब स्कूलों में करवाया जाएगा सूर्य नमस्कार

Rajasthan: मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने स्कूली कार्यक्रम में कहा कि सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार को रोजाना करने से सभी स्कूली छात्रों को ऊर्जा मिलेगी और पढ़ाई के प्रति जागरूक भी होगी.

Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, अब स्कूलों में करवाया जाएगा सूर्य नमस्कार
Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा, अब स्कूलों में करवाया जाएगा सूर्य नमस्कार

राजस्थान तक

• 04:10 AM • 24 Jan 2024

follow google news

Rajasthan: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब सभी सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार के निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में कार्यालय निदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को यह निर्देश पालन करने का आदेश जारी किया है.

Read more!

इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने स्कूली कार्यक्रम में कहा कि सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार को रोजाना करने से सभी स्कूली छात्रों को ऊर्जा मिलेगी और पढ़ाई के प्रति जागरूक भी होगी.

सरकार बड़े स्तर पर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में

सरकार 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर एक बड़ा आयोजन कर रही है. जिसके चलते प्रदेश के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार की प्रेक्टिस शुरू करवाएगी जाएगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी है. इसके लिए सरकार बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं. ऐसे में हम 15 तारीख को सभी विद्यालय में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम होगा. इसको सफल बनाने में सभी का सहयोग लिया जाएगा.

 

    follow google news