Rajasthan: सड़कों पर आई बीकानेर राजपरिवार की लड़ाई, सिद्धि कुमारी ने बुआ पर किया केस, जानें पूरा विवाद

Rajasthan: चुनाव के समय जब सिद्धि कुमारी ने अपनी संपत्ति 102 करोड़ बताई तो चुनाव आयोग में राज्यश्री कुमारी ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी. बीकानेर में यह विवाद आम लोगों की जुबान पर था.

Rajasthan: सड़कों पर आई बीकानेर राजपरिवार की लड़ाई, सिद्धि कुमारी ने बुआ पर किया केस, जानें पूरा विवाद

Rajasthan: सड़कों पर आई बीकानेर राजपरिवार की लड़ाई, सिद्धि कुमारी ने बुआ पर किया केस, जानें पूरा विवाद

Aparnesh Goswami

06 Jan 2024 (अपडेटेड: 06 Jan 2024, 09:20 AM)

follow google news

Rajasthan: बीकानेर राजघराने की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई. बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी सगी बुआ राज्यश्री कुमारी पर FIR दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी संपत्ति को गलत और जूठे तथ्य प्रस्तुत करके हड़पने की कोशिश की जा रही है, जिसमें पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसमें राज्यश्री कुमारी, राजेश पुरोहित, गौरव, पुखराज और कांग्रेस नेता रितु चौधरी का नाम शामिल है.

Read more!

दरअसल यह विवाद नया नहीं है, आपको बता दें कि सिद्धि कुमारी ने 2018 के चुनाव में 8.89 करोड़ बताई थी और 2023 के चुनाव के यह संपत्ति 102 करोड़ बताई. चुनाव से पहले बीकानेर की राजमाता सुशीला कुमारी का निधन हो गया, जो विधायक सिद्धि कुमारी की दादी और राज्यश्री कुमारी की मां है. परिवार का झगड़ा सड़क पर आने का प्रमुख कारण यही है कि राजमाता की 80 करोड़ की संपत्ति पर हक किसका है.

सिद्धि कुमारी ने अपनी संपत्ति बताई 102 करोड़

चुनाव के समय जब सिद्धि कुमारी ने अपनी संपत्ति 102 करोड़ बताई तो चुनाव आयोग में राज्यश्री कुमारी ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी. बीकानेर में यह विवाद आम लोगों की जुबान पर था. बुआ और भतीजी की इस लड़ाई की चर्चा चारों तरफ थी और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर जमकर भुनाया था. लेकिन विधायक सिद्धि कुमारी ने चुनाव में व्यस्तता के कारण इस पर कोई बात नहीं की लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद में सिद्धि कुमारी ने अब फिर एफआईआर दर्ज करवाई है.

सिद्धि कुमारी ने दर्ज करवाया केस

राजमाता की वसीयत मुंबई में रजिस्टर्ड है. संपत्ति किसके नाम है. यह अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है, गौरतलब है कि भुआ- भतीजी में संपत्ति का विवाद इससे पहले भी कोर्ट में चल रहा है. उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद राज्यश्री कुमारी ने भी एक वीडियो जारी कर कहा की हमारे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं, हम मेहनती और हार्ड वर्क करने वाले लोग हैं, हमारे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज है, यह शर्मनाक है, हमने लीगल टीम को यह मामला सौंप दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp