Rajasthan: लोकसभा की इन 7 सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर बदले जाएंगे प्रत्याशी?

Rajasthan Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी कांग्रेस से एक कदम आगे दिखाई दे रही है. गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग दिल्ली में मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे.

Rajasthan: लोकसभा की इन 7 सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर बदले जाएंगे प्रत्याशी?
Rajasthan: लोकसभा की इन 7 सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर बदले जाएंगे प्रत्याशी?

ललित यादव

• 07:35 AM • 29 Feb 2024

follow google news

Rajasthan Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी कांग्रेस से एक कदम आगे दिखाई दे रही है. गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग दिल्ली में मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर समेत कई नेता मौजूद रहे. 

Read more!

जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों के एक पैनल पर चर्चा हुई. जिनमें से 7 सीटों पर सहमति की बात सामने आ रही है. जिन्हें आज दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग में रखा जाएगा. जिसके बाद इन 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी प्रथम चरण में जारी उम्मीदवारों के साथ कर सकती है.

इन 7 सीटों उम्मीदवार फाइनल?

जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में 7 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर लगभग मुहर लग गई है. जिनमें  बीकानेर, चूरू, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, कोटा-बूंदी, झालावाड़ा-बारां और जोधपुर सीट पर उम्मीदवार तय हो गए हैं. आज पीएम मोदी के साथ होने वाली सीईसी की बैठक में इन नामों पर फाइनल मंथन किए जाने की खबर है.अब इन्हें प्रथम चरण की लिस्ट के साथ जारी किया जा सकता है. 

कई सीटों पर बदले जाएंगे प्रत्याशी

बीजेपी इस बार करीब 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल सकती है. इनमें से 6 वे सीटें हैं, जिनपर सांसदों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन इनमें से 3 सांसद ही चुनाव जीत पाए थे. बाकि अजमेर, जालोर-सिरोही और झुंझुनूं सीट से सांसद विधानसभा चुनाव हार गए थे, जिनका अब लगभग-लगभग टिकट कटा हुआ माना जा रहा है. बाकि कुछ सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार पार्टी इस बार गंगानगर-हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, करौली-धौलपुर, उदयपुर, जयपुर शहर, टोंक-सवाई-माधोपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीटों पर नया प्रत्याशी उतार सकती है. 

    follow google newsfollow whatsapp