नए बीजेपी चीफ कल करेंगे पदभार ग्रहण, शाह से मुलाकात के बाद संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा!

राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ कल पदभार ग्रहण करेंगे.

NewsTak

विशाल शर्मा

• 04:10 PM • 02 Aug 2024

follow google news

राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष (BJP New President) और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ कल पदभार ग्रहण करेंगे. इसको लेकर जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय (BJP Office) पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कार्यालय के आगे बड़ा सा डोम बनाया गया है, जहां कल मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पार्टी के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे.

Read more!

मदन राठौड़ (Madan Rathore) के पदभार ग्रहण करने से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर पुराने पोस्टर हटा नए पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर भाजपा (BJP) के झंडे सजाए जा रहे हैं. नए पार्टी के सेनापति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है और उन्हें बड़ी संख्या में कल के समारोह के लिए बुलाया गया है.

मदन राठौड़ कल सुबह पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट

मदन राठौड़ कल सुबह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत होगा. इसके बाद बाइक रैली के जरिए उन्हें पार्टी कार्यालय तक लाया जाएगा और जगह-जगह चिन्हित पॉइंट पर राजस्थानी परम्परा से स्वागत सत्कार होगा.

शाह से मुलाकात के बाद संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा

मदन राठौड़ ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात की है. हालांकि इस मुलाक़ात को औपचारिकता बताया गया है लेकिन आने वाले समय में किस तरह से पार्टी में बदलाव होना है उसकी रुपरेखा अभी से शुरू हो गई है. यह तो तय है कि जब कप्तान बदला गया है तो नई टीम भी बनेगी और इसकी चर्चा प्रदेश कार्यकर्ताओं में जोरों पर है. उसी नई टीम के बदौलत मदन राठौड़ पर 5 उप चुनाव के अलावा नगरीय और पंचायतीराज चुनाव को फतह करने की जिम्मेदारी होगी.

    follow google newsfollow whatsapp