Rajasthan Board Topper Marksheet: जोधपुर की बेटी उर्मिला ने 12वीं आर्ट्स में सेल्फ स्टडी से किया टॉप, अब बनना चाहती हैं IAS, देखें उनकी मार्कशीट

Rajasthan Board Topper Marksheet: राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में उर्मिला ने टॉप किया है. खास बात ये है कि उर्मिला ने ये मुकाम बिना कोचिंग के हासिल किया. उर्मिला अब UPSC क्लियर कर IAS बनना चाहती हैं.

उर्मिला की मार्कशीट

उर्मिला की मार्कशीट

न्यूज तक

22 May 2025 (अपडेटेड: 22 May 2025, 07:29 PM)

follow google news

Rajasthan Board Topper Marksheet: राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे 2025 घोषित हो चुके हैं. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर लिस्ट में जगह बनाने वाली उर्मिला काे 99.60 प्रतिशत अंक मिले हैं. खास बात यह है कि उर्मिला ने कोई कोचिंग नहीं ली, बल्कि सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है.

Read more!

ये थी उर्मिला की स्ट्रेटजी

उर्मिला का पढ़ाई का रूटीन बेहद अनुशासित था. वह रोजाना सुबह 3 बजे उठ जाती थीं और रात को 10 से 11 बजे तक पढ़ाई करती थीं. औसतन वह हर दिन करीब 6 घंटे पढ़ाई करती थीं. उन्होंने बताया कि पॉलिटिकल साइंस विषय में उन्हें सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी, लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखा और उसे भी अच्छे नंबर्स से क्लियर किया.

सोशल मीडिया से पूरी दूरी

आज के समय में जहां छात्र इंस्टाग्राम, यूट्यूब,फेसबुक जैसे ऐप्स से घिरे रहते हैं, वहीं उर्मिला ने इन सबसे पूरी तरह दूरी बना ली थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस दौरान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया. वे कहती हैं कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस किया. 

सफलता का श्रेय पिता और शिक्षकों को

उर्मिला अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और टीचर्स को दिया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें लगातार मोटिवेट किया और शिक्षकों ने उन्हें समय पर गाइड किया. उर्मिला ने पूरे साल घर पर रहकर ही पढ़ाई की.

अब IAS बनना चाहती हैं उर्मिला

उर्मिला का कहना है कि वे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई राजस्थान से ही करना चाहती हैं. उनका अगला लक्ष्य है IAS बनना. वे आगे चलकर UPSC की तैयारी करेंगी. जिससे वे समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें.

छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस साल भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. 12वीं के नतीजों में छात्राओं का पास प्रतिशत 98.42% रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% दर्ज किया गया. आर्ट्स में 2,75,764 छात्रों में से 1,64,009 छात्र और 30,24,400 छात्राओं में से 2,23,045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.

यहां देखें उनके नंबर

उर्मिला की मार्कशीट

ये भी पढ़ें: Rajasthan Board Topper Marksheet: भरतपुर की प्रगति ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड में तीन विषयों में हासिल किए 100 फीसदी अंक

    follow google newsfollow whatsapp