RBSE 10th Result 2024 Topper: सीकर की ज्योति ने गजब कर दिया, सामने आई मार्कशीट के नंबर चौंकाने वाले

RBSE 10th Result 2024 Topper : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. रिजल्ट जारी होने के बाद सीकर की ज्योति की मार्कशीट की चर्चा शुरू हो गई है.

NewsTak

राजस्थान तक

29 May 2024 (अपडेटेड: 02 Jun 2024, 12:43 PM)

follow google news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) के रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की मार्कशीट सामने आ रही हैं. इसी क्रम में सीकर की रहने वाली ज्योति का रिजल्ट सामने आया है. ज्योति ने 98.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं. ज्योति ने 6 विषयों में से दो में 100 और दो में 99 अक हासिल किए हैंं. ज्योति ने संस्कृत और साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. 

Read more!

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा है. जिनमें लड़कों की पासिंग प्रतिशत 92.64% और वहीं छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.46% प्रतिशत रहा है. जो पिछले साल की तुलना में 2.54% प्रतिशत अधिक रहा. वहीं, पिछले वर्ष RBSE Board Result 90.49 प्रतिशत रहा था.

सीकर के लोसल कस्बे की ज्योति (Jyoti) को बोर्ड परीक्षा में 98.83 फीसदी अंक मिले है. उसकी मार्कशीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मार्कशीट वायरल होने के पीछे वजह विज्ञान और संस्कृत विषय में मिलने वाले अंक है.

दरअसल, ज्योति को 600 में से कुल 593 अंक मिले हैं. उसे सामाजिक में 97 और अंग्रजी में 98 अंक मिले हैं. जबकि साइंस और संस्कृत विषय में 100 अंक हासिल किए हैं. वहीं, गणित और हिंदी में 99 हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है. छात्रा सीकर जिले के लोसल कस्बे की शेखावाटी गर्ल्स शिक्षा निकेतन स्कूल की है. उसके पिता गोविन्द राम और माता संतोष देवी है.

    follow google newsfollow whatsapp