Rajasthan BSTC Pre DElEd 2024 Results Declared Toppers List: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. उम्मीदवार अपना राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परिणाम (BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result) आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट.predeledraj2024.in, predeledraj2024.in. पर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
बीएसटीसी परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून को कराई गयी थी. परीक्षा के लिए आवेदन 11 मई से 4 जून के बीच आमंत्रित किए गए थे, जिसमें कुल 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से कुल 3 लाख 51 हजार 886 महिला अभ्यर्थियों (54.52%) एवं 2 लाख 93 हजार 522 पुरुष अभ्यर्थियों (45.47%) तथा 46 अन्य अभ्यर्थी थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan BSTC pre DEIEd Result 2024: घोषित हो गया रिजल्ट, फटाफट ऐसे करें चेक
जोधपुर के छगनलाल बने टॉपर
परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 600 में से 558 अंक मिले. दूसरे स्थान पर अलवर के निश्चल शर्मा रहे जिन्हें 600 में 555 अंक मिले तीसरे स्थान पर अजमेर के चेलाराम रहे उन्हें 600 में 552 अंक मिले.
ADVERTISEMENT