लाइव

Rajasthan Budget 2025 Live: राजस्थान में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान, देखें 10 बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2025 Live: राजस्थान में आज बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री दीया कुमारी दूसरी बार राजस्थान का बजट पेश कर रही है. भजनलाल सरकार का यह दूसरा बजट है, वित्त मंत्री दीया कुमारी कई ऐलान कर रही है...

diya kumari

diya kumari

ललित यादव

19 Feb 2025 (अपडेटेड: 19 Feb 2025, 04:43 PM)

follow google news

Rajasthan Budget 2025-26 Live: राजस्थान में आज बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री दीया कुमारी दूसरी बार राजस्थान का बजट पेश कर रही है. भजनलाल सरकार का यह दूसरा बजट है, अब विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट भाषण पढ़ रही है...

Read more!

पढ़िए राजस्थान बजट से जुड़े पल-पल के अपडेट...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 01:22 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: पंचायतीराज और शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में इजाफा

    पंचायतीराज और शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 फीसदी का इजाफा.

  • 01:12 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट

    पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

  • 01:09 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: एक हजार पशुधन सहायकों की भर्ती की घोषणा

    100 पशु चिकित्सा अधिकारियों और एक हजार पशुधन सहायकों की भर्ती की घोषणा
     

  • 01:05 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: हरित अरावली योजना की शुरुआत

    अरावली पर्वत माला के संरक्षण के लिए 250 करोड़ की हरित अरावली योजना की शुरुआत होगी.प्लास्टिक उपयोग राेकने के लिए ग्राम पंचायतों में स्टील के बर्तन बैंक बनेंगे.

  • 12:57 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान बढ़ाया गया

    गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने की घोषणा.

  • 12:46 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: किसानों के लिए घोषणा

    2000 किसानों को पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, मल्चिंग के लिए 225 करोड़ का अनुदान..75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान, 325 करोड़ खर्च होंगे..पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9000 रुपए करने की घोषणा। गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपए बोनस की घोषणा..अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा..2500 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां, जीएसएस खोली जाएंगी. नए 8 जिलों में क्रय विक्रय सहकारी संघ, केवीएसएस खोले जाएंगे.

  • 12:36 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान बजट की 10 बड़ी घोषणाएं...

    1 सोलर प्लेट लगाने वालों को 150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

    2 राजस्थान में एक साल में विभिन्न पदों पर 1.25 लाख भर्तियां की जाएंगी.

    3 प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरी राज्य सरकार दिलवाएगी.

    4. जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा. जगतपुरा, वैशाली नगर में भी सर्वे होगा.

    5. 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे. 

    6  21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी. 

    7. राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा. इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा. 

    8. एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी लगाए जाएंगे. 

    9. 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिलेगा. कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना 150 करोड़ रुपए से की जाएगी. 

    10. 6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से, जबकि 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी.

  • 12:30 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: MSP पर गेहूं खरीद के लिए राशि 25 रुपये प्रति क्विंटल

    एमएसपी पर गेहूं खरीद के लिए राशि 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई. ड्रिप इरिगेशन के लिए 900 करोड़ रुपये का अनुदान. पीएम किसान सम्मान निधि को नौ हजार रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा
     

  • 12:26 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9 हजार रुपये हुई

    राजस्थान बजट में किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9 हज़ार रुपये हुई..हालांकि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में इसे  12,000 रुपए करने का वादा किया था..

  • 12:23 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: हर विधायक को लैपटॉप दिया जाएगा

    हर विधायक को लैपटॉप दिया जाएगा. 3 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले प्रत्येक पंचायत पर अटल ज्ञान केंद्र बनाएंगे. 8 नए जिलों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.

  • 12:10 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा

    आंगनवाड़ी में सप्ताह में 5 दिन दूध दिया जाएगा. 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा. 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा.

  • 12:10 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा

    राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा. इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा.

  • 12:05 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: 3,500 नवीन पुलिस पद सृजित करने की घोषणा

    राजस्थान में 3,500 नवीन पुलिस पद सृजित होंगे..

  • 12:03 PM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1250 रुपये प्रतिमाह

    एक हजार 500 पैरा मेडिकल, 750 डॉक्टर्स के पद सृजित..सभी जिला चिकित्सालयों के लिए डे केयर सेंटर.. मां नेत्र वाउचर योजना, कामगारों के लिए, इस पर 75 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है..आरोग्य ग्राम घोषित होने पर 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह. दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा, जोधपुर-कोटा पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाने की घोषणा. 50 हजार ब्लैक स्टॉप्ट्स चिन्हित किए जाएंगे. 

  • 11:57 AM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाएंगे

    अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाएंगे, 750 से ज्यादा स्टार्टअप को फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी.

  • 11:53 AM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: बजट में कई नए ऐलान

    अलवर, बीकानेर और अजमेर में डिजिटल प्लेनेटोरियम बनेगा.
    सभी कॉलेजों में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
    द्रोणाचार्य  पुरस्कार से पुरुस्कृत खिलाडि़यों को मिलेगी जमीन.
    मुख्यमंत्री निशुल्क आयुष्मान योजना के साथ 3,500 करोड़ रुपये का महाकोष.
    इंटरस्टेट पोर्टेबिलिटी लागू होगी, जिससे प्रदेश के बाहर भी इस योजना में निशुल्क चिकित्सा मिल सकेगी..
    कोटा, सीकर, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे, युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए
    70 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर पर ही निशुल्क दवा योजना का लाभ मिलेगा
     

  • 11:45 AM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: युवाओं के लिए बजट में घोषणाएं

    - एक लाख 25 हजार पदों पर होंगी सरकारी भर्तियां

    - रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

    - देश के 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना. इस योजना में दो करोड़ रुपये के ऋण पर आठ प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. योजना में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान

    - स्टार्टअप्स के लिए 750 से अधिक स्टार्टअप्स को आईस्टॉप से फंडिंग

    - अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण

    -रोजगार मेले के माध्यम से एक लाख 50 हजार पदों पर निजी कंपनियों में भर्तियां होंगी

    -कोटा में 150 करोड़ की लागत से विश्वकर्मा इंस्टि्यूट की स्थापना. 
     

  • 11:38 AM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी भर्ती का ऐलान

    युवाओं के लिए 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी भर्ती का ऐलान किया गया है. 

  • 11:37 AM • 19 Feb 2025

    Rajasthan Budget 2025 Live Updates: राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी की घोषणा

    राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी..दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से लिंक कर 2 लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे.इन्वेस्टमेंट फेसिलिटी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बेहतर होगा। ऑनलाइन विभागों द्वारा दी जाने वाली परमिशन की संख्या अब 149 होगी.

  • 11:30 AM • 19 Feb 2025

    वित्त मंत्री दीया कुमारी कर रही घोषणाएं

    • प्रदेश के बॉर्डर इलाकों के लिए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 150 करोड़ रुपये.
    • पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना शुरू की जाएगी.
    • जयपुर मेट्रो में दूसरे फेज के लिए 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
    • जयपुर के जगतपुरा और वैशाली में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर बनेगी
    • एससी-एसटी, टीएसपी फंड की राशि को 1500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1750 करोड़ रुपये किया
       
follow google newsfollow whatsapp