Rajasthan Cabinet 2024: राजस्थान में 3 दिसंबर को बीजेपी सरकार बनने के बाद अब भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sharma) में मंत्रिपरिषद (Rajasthan Minister List) में विभागों के बंटवारा (Rajasthan Portfolios Allocated) का हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, कार्मिक, आबकारी विभाग, आयोजना विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत कुल 8 विभाग हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग, PWD, पर्यटन विभाग समेत कुल 6 विभाग मिले हैं. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ परिवहन विभाग सौंपा गया है.
ADVERTISEMENT
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को ग्रामीण विकास विभाग और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया. आपको बता दें कि भजनलाल कैबिनेट के 22 मंत्रियों ने 30 दिसंबर को शपथ ली थी. इसके बाद विभागों के बंटवारे का लेकर एक्सरसाइज की जा रही थी.
देखें भजनलाल मंत्रिपरिषद की पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT