Rajasthan: 5G लॉन्चिंग कार्यक्रम में CM गहलोत ने कर दी वसुंधरा की तारीफ, कहा- उन्होंने अच्छा काम किया

5G Launch in Rajasthan: राजस्थान में आज 5G लॉन्च हो गया है. सीएम गहलोत ने प्रदेश के तीन शहरों में जियो 5G सर्विस को लॉन्च किया है. जयपुर के भामाशाह टेक्नो हब में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने बटन दबाकर जियो 5G सेवाओं का शुभारंभ किया. आज से प्रदेश के तीन शहरों जयपुर, […]

NewsTak

राजस्थान तक

07 Jan 2023 (अपडेटेड: 18 Jan 2023, 03:42 AM)

follow google news

5G Launch in Rajasthan: राजस्थान में आज 5G लॉन्च हो गया है. सीएम गहलोत ने प्रदेश के तीन शहरों में जियो 5G सर्विस को लॉन्च किया है. जयपुर के भामाशाह टेक्नो हब में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने बटन दबाकर जियो 5G सेवाओं का शुभारंभ किया. आज से प्रदेश के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर से जियो ने अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत की है. इस दौरान रिलायंस के राजस्थान हेड उमेश भंडारी ने बताया कि दिसंबर 2023 तक देश में हर जगह 5G सर्विस शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि जनवरी के आखिर तक कोटा, फरवरी में बीकानेर और अजमेर में भी 5G सर्विस शुरू होगी.

Read more!

कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने राजस्थान में सबसे अधिक डेटा यूज हो रहा है. जो अपने आप में खास बात है. इस दौरान सीएम ने गांव-ढाणियों तक 5G इंटरनेट पहुंचाने की बात कही. सीएम ने कहा पेपर आउट के बाद जब हम नेटबंदी करते हैं तो प्रदेश में हाहाकार मच जाता है. इंटरनेट की उपयोगिता बताते हुए गहलोत ने कहा कि अब इंटरनेट अफीम हो गया है, जहां 5 लोग बैठते हैं. वह आपस में बात नहीं करते हैं. वह अपने-अपने फोन में खोए रहते हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि अभी इंटरनेट से गांव कम जुड़ रहे हैं. सीएम ने डिजिटल उपयोगिता को लेकर कहा कि हमने करोना का शानदार काम किया. इस दौरान हमने डिजिटली लोगों से संवाद किया. यह जो क्रांति हुई है यह गुड गवर्नेंस के लिए बढ़िया रही. आज हमारे 80 हजार ईमित्र हैं, जिन पर 600 तरह की सर्विस मिल रही है. जियो ग्रुप आने के बाद यह क्रांति और बढ़ गई. राजस्थान वो राज्य जिसने जियो को सबसे पहले ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की परमिशन दी.

सीएम गहलोत ने 5G के कार्यक्रम में कहा प्रदेश में हर क्षेत्र में डेटा का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. सीएम गहलोत ने नॉलज इज पॉवर का उदाहरण देते हुए कहा कि इंटरनेट क्रांति से हर किसी की जानकारी बढ़ी है. यह एक क्रांति है. सीएम गहलोत ने एम्स के डेटा हैक का उदाहरण देते हुए कहा कि साइबर क्राइम भी बढ़ा है. इससे हमें सावधान रहना होगा. इसके लिए ट्रेनिंग कॉर्सेज होने चाहिए. इस दौरान सीएम ने मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी को धन्यवाद भी कहा, साथ ही कहा कि इस काम को और आगे बढ़ाएंगे.

सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे की तारीफ की
भामाशाह हब की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि यह वसुंधरा जी के समय बना था, मैंने इसकी तारीफ भी की है. अच्छा बनाया है. यह राजस्थान की बहुत बड़ी उपलब्धि है. सीएम ने कहा कि शायद हिंदुस्तान में इतना बड़ा हब नहीं बना होगा. जो अब बना है. इसके बाद वसुंधरा की शिकायत करते हुए सीएम ने कहा कि मुझे वसुंधरा जी से शिकायत भी है कि पास में जो इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बन रहा है. जो मेरा सपना था. इसके लिए मैंने बड़ा भू-भाग चिन्हित किया, शिलान्यास किया, लेकिन सरकार चली गई. तो जैसे वसुंधरा जी ने हमारी रिफाइनरी बंद कर दी. उसी तरह उन्होंने इस जमीन को भामाशाह हब के लिए चिन्हित कर लिया. लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है. लेकिन उन्होंने मेरा सपना आधा कर दिया. ये मेरी शिकायत है उनसे. काम अच्छा किया उसकी तारीफ करता हूं और मेरा सपना आधा कर दिया उससे मुझे नाराजगी भी है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- अभी रिटायरमेंट की बात नहीं, हमेशा राजस्थान की सेवा करूंगा

    follow google newsfollow whatsapp