Rajasthan weather: राजस्थान में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है और दिन-ब-दिन पारा नीचे लुढ़क रहा है. भारतीय मौसम विभाग जयपुर के आज के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई और आने वाला पूरा सप्ताह भी पूरी तरह शुष्क रहने वाला है. बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है, बस कुछ इलाकों में हल्के-फुल्के बादल कभी-कभी छा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पिछ़ले 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो सबसे गर्म इलाका बाड़मेर रहा था, जहां तापमान करीब 32 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सबसे ठंडा फतेहपुर (सीकर) रहा. जहां रात का पारा 7 डिग्री से भी नीचे चला गया. जयपुर शहर में कल दिन का तापमान 27 डिग्री के आसपास और रात का तापमान 13 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.
आज मौसम रहेगा शुष्क
आज 24 नवंबर को पूरे राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा. ज्यादातर जगहों पर दिन में हल्की धूप खिली रहेगी लेकिन सुबह और शाम ठंडी हवाएं चलेंगी. जयपुर शहर में आज दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
राज्य के बाकी हिस्सों की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर जैसे इलाकों में अभी भी दिन में गर्मी महसूस होगी, यहां तापमान 31 से 33 डिग्री तक रहेगा, रात में 15-16 डिग्री तक गिर जाएगा. जोधपुर और उसके आसपास दिन में 30 डिग्री के करीब और रात में 12-13 डिग्री रहेगा.
उत्तरी राजस्थान में अधिक ठंड
उत्तरी राजस्थान में ठंड सबसे ज्यादा बढ़ रही है. बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और फतेहपुर जैसे इलाकों में दिन का तापमान 27-28 डिग्री रहेगा लेकिन रात में पारा 9 से 10 डिग्री या उससे भी नीचे चला जाएगा. फतेहपुर और लूणकरनसर जैसे क्षेत्र फिर सबसे ठंडे रहेंगे, यहां रात का तापमान 7 से नौ 9 के बीच रह सकता है.
पूर्वी राजस्थान में रात का पारा 10-12 डिग्री
पूर्वी राजस्थान में अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों में दिन का तापमान 26 से 28 डिग्री और रात का तापमान 11 से 14 डिग्री के बीच रहेगा. अलवर, भरतपुर और दौसा में भी यही हाल है. दिन में 27 डिग्री के आसपास और रात में 10-12 डिग्री तक ठंडक महसूस होगी.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आने वाले चार-पांच दिन भी यही स्थिति बनी रहेगी. 28-29 नवंबर से बादल पूरी तरह छंट जाएंगे. धूप तेज हो जाएगी और रात की ठंड में और इजाफा होगा. कुल मिलाकर अभी से ही सुबह-शाम गर्म कपड़े साथ रखने का समय शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT

