DA Hike: राजस्थान में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, डीए में 3% की बढ़ोतरी, जुलाई से मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 58% कर दिया है. इससे 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 09:10 AM • 04 Oct 2025

follow google news

केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है. इस फैसले से राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद, वित्त विभाग ने तुरंत प्रभाव से डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Read more!

12.40 लाख लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

इस बढ़ोतरी से राज्य के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. इसमें पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी शामिल हैं. बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू माना जाएगा. महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 1230 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा. 

कब से मिलेगा लाभ?  

बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों को नवंबर 2025 में मिलने वाले अक्टूबर के वेतन के साथ नकद भुगतान किया जाएगा. जुलाई से सितंबर 2025 तक के तीन महीनों का बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाते में जमा होगा. वहीं, पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान शुरू हो जाएगा.

राजस्थान में डीए बढ़ोतरी की परंपरा  

पिछले कई वर्षों से राजस्थान सरकार केंद्र सरकार के डीए बढ़ोतरी के फैसले के बाद अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी जल्द ही राहत की घोषणा करती रही है. इस बार भी केंद्र के फैसले के एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार ने यह फैसला किया है. 

    follow google news