Rajasthan Election 2023: बसपा ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की, यहां देखें लिस्ट

Second list of BSP candidates released in Rajasthan: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. शनिवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट, बीजेपी की दूसरी लिस्ट और बीएसपी की भी दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. इससे पहले बसपा ने 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे. पहली […]

एग्जिट पोल्स के बीच मायावती ने लिया बड़ा स्टेप, इस पार्टी के साथ जाएंगे बसपा के विधायक
एग्जिट पोल्स के बीच मायावती ने लिया बड़ा स्टेप, इस पार्टी के साथ जाएंगे बसपा के विधायक

राजस्थान तक

21 Oct 2023 (अपडेटेड: 21 Oct 2023, 10:47 AM)

follow google news

Second list of BSP candidates released in Rajasthan: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. शनिवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट, बीजेपी की दूसरी लिस्ट और बीएसपी की भी दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. इससे पहले बसपा ने 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे.

Read more!

पहली लिस्ट में करौली से रवींद्र मीणा, खेतड़ी (झुंझुनूं) से मनोज घुमरिया, धौलपुर शहर से रितेश शर्मा, भरतपुर नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई (भरतपुर) से खेमकरण तौली को शामिल किया गया था.

बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने 10 और सीटों की घोषणा कर दी है. नीचें देखिए अब तक की 15 सीटों की पूरी लिस्ट…

1- करौली रवींद्र मीणा
2- खेतड़ी (झुंझुनूं) मनोज घुमरिया
3- धौलपुर शहर रितेश शर्मा
4- भरतपुर नगर खुर्शीद अहमद
5- नदबई (भरतपुर) खुर्शीद अहमद
6- भतरपुर गिरीश चौधरी
7- आमेर मुकेश शर्मा
8- कामा शकील खान
9- महुआ बनवारी मीणा
10- टोडाभीम रामसिंह मीणा
11- सपोटरा कल्लू ऊर्फ विजय
12- गंगापुर रंगलाल मीणा
13- नीमकाथाना गीता सैनी
14- हिडौन अमर सिंह बंशीवाल
15- बांदीकुई भवानी सिंह की जगह उमेश शर्मा

यह भी पढ़ें: 

Bharatpur: कांग्रेस के डिप्टी मेयर बसपा में हुए शामिल, कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

    follow google news