लाइव
Live Update: वोटिंग के बाद कौन किसपर भारी? कहां पलट रही बाजी, जानें
rajasthan election 2023 Live Update After voting: राजस्थान में वोटिंग के बाद सबकी निगाह 3 दिसंबर की तरीख पर है. लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि राजस्थान में किसकी होगी सरकार? कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कौन मारेगा बाजी और कौन हारेगा बाजी? इन सवालों का जवाब चुनावी परिणाम में ही मिल सकता है. हालांकि कयासों का दौर जारी है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान तक
28 Nov 2023 (अपडेटेड: 28 Nov 2023, 03:29 PM)
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:59 PM • 28 Nov 2023
rajasthantak
rajasthantak - 07:58 PM • 28 Nov 2023
फलोदी सट्टा बाजार ने कई VIP सीटों बताया ताजा अनुमान
फलोदी के सट्टा बाजार में प्रदेश की गई बहुचर्चित सीटों पर अपना ताजा अनुमान पेश किया है. इसमें दिव्या मदेरणा, मानवेन्द्र सिंह, हरीश चैधरी, सोनाराम चैधरी, अमीन खान, मेवाराम जैन , अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट समेत कई सीटों का जिक्र है. - 07:55 PM • 28 Nov 2023
फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazar) ने चर्चित शिव विधानसभा सीट को लेकर किया ये दावा
फलौदी सट्टा बाजार ने शिव विधानसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. बाड़मेर के शिव में भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही हैं. यहां क्लिक करके पढ़िए शिव सीट को लेकर पूरा आंकलन - 06:17 PM • 28 Nov 2023
फलोदी सट्टा बाजार ने BJP को दी इतनी सीटें
वोटिंग के बाद फलोदी सट्टा बाजार ने BJP को 120-122 सीटें दी हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की 65 से 70 सीटें आने की संभावना दर्ज की गई है. यहां क्लिक करके पढ़िए फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अपडेट - 05:33 PM • 28 Nov 2023
किशनगढ़बास और रामगढ़ में क्या है माहौल?
किशनगढ़बास में भाजपा के रामहेत यादव के हालात मजबूत नजर आ रहे हैं. रामगढ़ में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. विधायक साफिया खान के पति जुबैर खान जो प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं..इनका माहौल दिख रहा है. - 05:29 PM • 28 Nov 2023
तिजारा सीट पर यूपी के सीएम योगी की सभाओं का दिखा प्रभाव? जानें
तिजारा सीट पर वोटिंग के कुछ दिन पहले से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाओं का असर देखा जाने लगा. यही कारण था कि यहां जितने मतदान का अनुमान था उतना हुआ. - 05:29 PM • 28 Nov 2023
अलवर की 11 विधानसभा सीटों का माहौल
अलवर की 11 विधानसभा सीटों में तिजारा में शुरूआत में इमरान खान का दबदबा दिखा, लेकिन आखिर में ऐसा माना गया कि बालकनाथ इसे कवरअप करते हुए नजर आए. अलवर शहर में बीजेपी के प्रत्याशी संजय शर्मा का माहौल दिखा. अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली शुरूआत में तो काफी परेशान नजर आए पर, उन्होंने कवरअप करने की कोशिश भी की पर कहीं न कहीं उनके लिए अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. - 05:02 PM • 28 Nov 2023
तिजारा का मुकाबला अब हो गया है दिलचस्प
कहते हैं मुस्लिम समुदाय यहां अक्सर शत प्रतिशत वोट करते हैं. इस बार तिजारा में जो माहौल बना उसमें हिंदू भी वोट करने भारी संख्या में पहुंचे और वोटिंग परसेंटेज काफी अच्छा हो गया. कुल मिलाकर तिजारा की सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. - 04:57 PM • 28 Nov 2023
तिजारा सीट पर कांग्रेस ने भी की थी खूब प्लानिंग
प्लानिंग कांग्रेस ने भी खूब की थी. आजाद समाज पार्टी से एक डमी कैंडिडेट भी उतारा गया था. शुरूआत में लगा कि बाजी पलट सकती है पर चुनाव करीब आते ही माहौल बदलने लगा. - इनपुट: हिमांशु शर्मा - 04:43 PM • 28 Nov 2023
अलवर के तिजारा (Tijara) में क्या है माहौल? बाबा बालकनाथ ने दिखाया दम या जातीय समीकरण से पलटेगी बाजी?
अलवर जिले की तिजारा सीट सबसे हॉट मानी जा रही है. यहां बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी बालकनाथ हैं. वहीं कांग्रेस ने भी इमरान खान को मैदान में उतारा है. यहां 260,000 वोट हैं. 1 लाख मुस्लिम वोट हैं जो मेव समुदाय से हैं. - 04:39 PM • 28 Nov 2023
rajasthan election: 30 नवंबर की शाम 7 बजे आएगा एक्जिट पोल (rajasthan election 2023 exit poll)
30 नवंबर की शाम को राजस्थान तक पाठकों के लिए एग्जिट पोल (rajasthan election 2023 exit poll) के आंकड़े भी लेकर आएगा जिसमें बहुत हद तक ये साफ होने की संभावना है कि किसकी कौन जीत रहा राजस्थान. एक्जिट पोल के लिए 30 नवंबर को इस लिंक पर क्लिक करके जानें हर अपडेट - 04:39 PM • 28 Nov 2023
Rajasthan election 2023 result: 3 दिसंबर को होगी मतगणना
राजस्थान में किसकी होगी सरकार इसका फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा. रिजल्ट का हर पल का ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें... राजस्थान चुनाव 2023 नतीजे - 04:33 PM • 28 Nov 2023
वोटिंग के बाद फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi satta bazar) के आंकड़े किस ओर कर रहे इशारा?
राजस्थान में वोटिंग के बाद फलोदी सट्टा बाजार वीआईपी सीट से लेकर सीएम फेस और किसकी होगी सरकार तक का अनुमान बता रहा है.
ADVERTISEMENT