Rajasthan Election 2023 Breaking: वोटिंग की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को होगा चुनाव

Rajasthan Election Date Changed: राजस्थान में चुनाव की तारीख घोषित होने के तीसरे दिन एक बड़ा बदलाव सामने आया है. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदल दी है. चुनाव आयोग ने बुधवार (11 अक्टूबर) को लैटर जारी कर यह बताया है कि वोटिंग 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होगी. ध्यान देने वाली […]

Rajasthan Election 2023 Breaking: वोटिंग की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को होगा चुनाव

Rajasthan Election 2023 Breaking: वोटिंग की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को होगा चुनाव

राजस्थान तक

11 Oct 2023 (अपडेटेड: 13 Oct 2023, 09:17 AM)

follow google news

Rajasthan Election Date Changed: राजस्थान में चुनाव की तारीख घोषित होने के तीसरे दिन एक बड़ा बदलाव सामने आया है. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदल दी है. चुनाव आयोग ने बुधवार (11 अक्टूबर) को लैटर जारी कर यह बताया है कि वोटिंग 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होगी. ध्यान देने वाली बात है कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी की वजह से मतदान की तारीख बदलने की मांग उठ रही थी. इस दिन राजस्थान में शुभ मुहूर्त में शादियां होती हैं. मतदान की वजह से न केवल शादी के आयोजनों पर फर्क पड़ता बल्कि मतदान प्रतिशत पर भी इसका असर पड़ता.

Read more!

आयोग के मुताबिक, अब गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर (सोमवार) को जारी होगा. नोमिनेशन की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. नामांकन की स्क्रूटनी 7 नवंबर को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है. प्रदेश में वोटिंग सिंगल फैज में 25 नवंबर को होगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम आने की संभावना है. 

चुनाव आयोग ने बताया कि कई राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संस्थाओं से चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की गई थी. आयोग ने इसकी वजह 23 को बड़े पैमाने पर शादियों और शुभकार्यों के आयोजन को बताया है.

देवउठनी एकादशी को 50 हजार शादियां होने की संभावना

राजस्थान में 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन प्रदेश में 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना है. शादी विवाह कार्यक्रम के व्यवसाय से जुड़े हुए लोग शादियों के चलते व्यस्त रहते हैं. ऐसे में अगर चुनाव की तारीख नहीं बदली जाती तो मतदान प्रतिशत में कमी आने की संभावना थी. वहीं चुनाव कराने के लिए परिवहन विभाग गाड़ियों का अधिग्रहण करता है. ऐसे में अगर वाहन चुनाव में बुक हो जाते तो बारात कैसे निकलती.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Opinion Poll: करीब दोगुने अंतर से जीत रही BJP, कांग्रेस के खाते में महज इतनी सीटें

 

    follow google newsfollow whatsapp