Rajasthan Election 2023: राजस्थान में अगले माह की 25 तारीख यानी ठीक एक माह बाद विधानसभा चुनाव हैं, सभी प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा ने अपनी दो सूची जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस ने भी अपनी दो लिस्ट जारी कर दी. ऐसे में दोनों पार्टियां अपनी जीत के लिए हर कोशिश करने में जुटी हुई है. वहीं 15वीं विधानसभा में आज हम आपको बताएंगे की सबसे अमीर विधायक कौन है, किसके पास सबसे अधिक दौलत है.
ADVERTISEMENT
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर की रिपोर्ट में राजस्थान में 3 विधायकों के पास सबसे अधिक संपत्ति है यानी 3 विधायक अरबपति हैं, वहीं वर्तमान में विधायकों के पास औसतन संपत्ति 7.49 करोड़ रुपए है. 15 वीं विधानसभा के 199 विधायकों में से केवल 3 (2 प्रतिशत) विधायक ही अरबपति हैं. इसके अलावा 157 विधायक करोड़पति हैं.
ADR की रिपोर्ट में तीन विधायक अरबपति
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 199 विधायकों में से 3 विधायकों के पास सबसे अधिक संपत्ति हैं. इनमें पहले स्थान पर सीकर से कांग्रेस के विधायक परसराम मोरदिया हैं, इनके पास 172 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चितौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से कांग्रेस के विधायक अंजना उदयलाल हैं, जिनके पास कुल 107 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं. वहीं तीसरे स्थान पर भरतपुर के डीग से विधायक विश्वेंद्र सिंह हैं, जो कि 104 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
टॉप 10 में किस पार्टी के विधायक
एडीआर की रिपोर्ट में टॉप 10 अमीरों की सूची में कांग्रेस के सबसे ज्यादा 7 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के 2 विधायक हैं, जिनमें गोपाल लाल शर्मा और लाडपुरा से कल्पना देवी का नाम है. वहीं इस लिस्ट में एक निर्दलीय विधायक भी मौजूद है.
अपराधिक पृष्ठभूमि के विधायक
प्रदेश के 199 विधायको में से 46 वर्तमान विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें कांग्रेस के 108 विधायकों में 27, बीजेपी के 69 में 11, CPI(M) के 2 और 14 में 6 निर्दलीय विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
ADVERTISEMENT