Rajasthan Election: BJP की CEC बैठक में 70 उम्मीदवारों पर मुहर, 6 पर फंसा पेंच! जानें कब आएगी तीसरी सूची

Rajasthan BJP Third Candidate List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों अभी भी अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतर पाई है. बीजेपी और कांग्रेस (Congress Candidate List) में भी अभी 200 सीटों पर स्थिति साफ […]

Rajasthan Election: BJP की CEC बैठक में 70 उम्मीदवारों पर मुहर, 6 पर फंसा पेंच! जानें कब आएगी तीसरी सूची

Rajasthan Election: BJP की CEC बैठक में 70 उम्मीदवारों पर मुहर, 6 पर फंसा पेंच! जानें कब आएगी तीसरी सूची

हिमांशु मिश्रा

02 Nov 2023 (अपडेटेड: 02 Nov 2023, 05:27 AM)

follow google news

Rajasthan BJP Third Candidate List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों अभी भी अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतर पाई है. बीजेपी और कांग्रेस (Congress Candidate List) में भी अभी 200 सीटों पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. बीजेपी ने अभी तक कुल 124 नाम तय किए हैं, वहीं कांग्रेस अब बीजेपी (BJP Candidate List) से आगे निकल चुकी है. कांग्रेस ने कुल 167 नामों की घोषणा कर दी है. ऐसे में बीजेपी (BJP Candidates Third List) अब मंथन में जुटी है. बुधवार रात कोर कमेटी की बैठक के बाद शाम को CEC की बैठक में 76 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. इनमें 70 सीटों पर सहमति बन गई लेकिन 6 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.

Read more!

राजस्थान बीजेपी की CEC बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे.

6 सीटों पर फंसा पेंच

सूत्रों की माने तो पार्टी इन 70 सीटों पर किसी सांसद या केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव में नहीं उतारेगी. जिन 6 सीटों पर पेंच फंसा है, उन पर पार्टी अध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व से बात करके कुछ फैसला ले सकता है. आपको बता दें पार्टी ने पहली लिस्ट में 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. जिसका पार्टी का काफी विरोध झेलना पड़ा था.

कब आएगी लिस्ट?

जानकारी के अनुसार आज भाजपा की तीसरी सूची (BJP Candidates Third List) जारी हो सकती है. 76 में 70 नामों पर भाजपा लिस्ट जारी कर सकती है. इसके अलावा उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि बाकि बचे हुए 6 नामों की स्थिति क्लियर होने के बाद भाजपा अपने 76 नामों की आखिरी सूची जारी कर सकती है.

पहली सूची में इन सीटों पर बदले उम्मीदवार

तिजारा, बानसूर, विद्याधर नगर, बस्सी, बांदीकुई, लक्ष्मणगढ़, किशनगढ़, केकड़ी, बायतू, दांतारामगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं, नवलगढ़, फतेहपुर, कोटपूतली, झोटवाड़ा, श्रीडूंगरगढ़, सुजानगढ़, नगर, वैर, हिंडौन, सपोटरा, सहाड़ा, देवली-उनियारा, सांचौर, डूंगरपुर, बागीदौरा, माण्डल और सवाईमाधोपुर सीटों पर प्रत्याशियों के टिकट काटे गए.

    follow google newsfollow whatsapp