Video: बहरोड़ MLA बलजीत यादव को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुई हाथापाई

Rajasthan Election: बहरोड़ (Behror) विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) को विरोध का सामना करना पड़ा. स्वागत के दौरान एक युवक ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जूतों की माला पहना दी.

Video: बहरोड़ MLA बलजीत यादव को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुई हाथापाई
Video: बहरोड़ MLA बलजीत यादव को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुई हाथापाई

राजस्थान तक

• 07:38 AM • 16 Nov 2023

follow google news

Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव के दौरान अलवर से लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं. अब बहरोड़ (Behror) के गादोज गांव में बुधवार रात को चुनाव प्रचार के लिए गए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) को विरोध का सामना करना पड़ा. स्वागत के दौरान एक युवक ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जूतों की माला पहना दी. गुस्से में विधायक ने तुरंत जूतों की माला को उतार दिया. जिसके बाद विधायक के समर्थकों व ग्रामीणों में जमकर हाथापाई हुई.

Read more!

विधानसभा चुनाव के दौरान नेता गलत बयान बाजी कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ नेताओं के विरोध का सिलसिला भी लगातार जारी है. 5 साल जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार करती है. अब आम जनता का गुस्सा भी फूटने लगा है.

कई विधायकों को झेलना पड़ रहा विरोध

अलवर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी टीकाराम जूली का जमकर विरोध हुआ. तो रामगढ़ में विधायक सफिया खान का विरोध हुआ. जिसके बाद उनका टिकट काटकर उनके पति को टिकट दिया गया. राजगढ़ विधानसभा सीट पर विधायक जौहरी लाल मीणा का विरोध हुआ. कांग्रेस ने उनका टिकट कट दिया था. कामां विधानसभा सीट पर जाहिदा खान का जयपुर से दिल्ली तक विरोध हुआ. चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में नेताओं व विधायकों के विरोध का सिलसिला लगातार जारी है.इस बीच बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का चुनाव प्रचार के द्वारा विरोध का मामला सामने आया है.

बलजीत यादव को पहनाई फूलों की माला

बहरोड़ के गादोज गांव में बुधवार रात को चुनाव प्रचार के लिए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पहुचे. इस दौरान ढोल नगाड़े बज रहे थे. विधायक और उनके समर्थकों पर फूल बरसाए जा रहे थे. लोग विधायक को फूलों की माला पहना रहे थे. मौके पर ट्रैक्टर व बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे. इसी दौरान विधायक को विरोध का सामना करना पड़ा. स्वागत के दौरान एक युवक ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जूतों की माला पहना दी. जूते की माला देखकर विधायक भड़क गए. उन्होंने तुरंत अपने गले से जूते की माला उतरी व माला पहनने वाली युवक को धक्का मारा. उसके बाद ग्रामीणों के साथ विधायक के समर्थकों के द्वारा मारपीट करने लगे. मामला गरमा गया और ग्रामीणों ने विधायक बलजीत यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

विधायक के खिलाफ हुई नारेबाजी

मामला बिगड़ता देख विधायक मौके से रवाना हो गए. ग्रामीणों ने बताया की बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का गांव में चुनाव प्रचार का दौरा था. स्वागत के दौरान नाराज ग्रामीण ने चुपके से विधायक को जूतों चप्पलों की माला पहना दी. जिसके बाद मामला गरमा गया. साथ ही नाराज ग्रामीण व युवाओं ने जमकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया है. विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp