Rajasthan Election: जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने विधानसभा चुनाव को लेकर ‘हनुमान की प्रतिज्ञा’ नामक पार्टी का प्रतिज्ञा पत्र जारी किया.
ADVERTISEMENT
पीपाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, खेती के लिए मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, 5 लाख सरकारी नौकरी, हर साल 5 निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर, पेपर लीक सहित घोटालों की जांच के लिए विशेष आयोग, संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण, युवाओं के लिए 20 हजार करोड़ का स्टार्टअप फंड, बेटी के जन्मदिन पर 3 लाख का कन्या धन फंड देने का वादा किया.
बेनीवाल ने किए कई बड़े वादे
जोधपुर के पीपाड़ में एक जनसभा के दौरान बेनीवाल ने अपने गठबंधन का प्रतिज्ञा पत्र जारी किया. जिसमें किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, सशक्त लोकायुक्त, रिफाइनरी, सीमेंट फैक्ट्रियों सहित उद्योगों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार देने के लिए गारंटी कानून बनाना, एलपीजी धारकों को प्रत्येक वर्ष 5 निशुल्क सिलेंडर रिफिल ,पेपर लीक सहित विगत सरकारों के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच के लिए विशेष आयोग बनाना, संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण, युवाओं के लिए 20 हजार करोड़ का स्टार्ट अप फंड, बेटी के जन्म दिन पर 3 लाख का कन्या धन फंड देने का वादा किया.
देखें बेनीवाल के अन्य वादे
इसके अलावा लोकदेवता विशेष धार्मिक कोरिडोर का निर्माण, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को 2500 रुपए मासिक पेंशन, पर्यटन विकास के लिए विशेष कोष का गठन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित व पिछड़े वर्ग को न्याय दिलवाने के लिए पृथक से ठोस कानून बनाना, सरकारी कार्मिको की वेतन विसंगतियों को दूर करना, संविधान प्रदत्त आरक्षण का पूर्ण लाभ आरक्षित वर्ग को दिलवाना, गांव तथा ढाणी के अंतिम छोर तक सड़क, चिकित्सा व विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चितता के लिए मिशन मोड पर नीति बनाकर कार्य करना, प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने और प्रत्येक खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए नीति बनाकर क्रियान्वयन करना,अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गो के 5000 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सरकारी खर्च पर विदेश भेजने, राज्य सरकार में ओबीसी, एस सी और एस टी वर्ग के बैकलॉग रिक्त पदों को भरने के लिए 6 माह में नीति बनाकर क्रियान्वयन करने जैसी घोषणाओं का जिक्र हनुमान की प्रतिज्ञा में किया गया.
ADVERTISEMENT