Ravindra Singh Bhati After Winning Election: बीजेपी के बागी रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय शिव विधानसभा (Shiv Assembly Seat Result 2023) से जीतकर सबको चौंका दिया है. उनके प्रतिद्वंदियों में निर्दलीय फतेह खान दूसरे, कांग्रेस (Congress) के अमीन खान तीसरे जबकि बीजेपी (BJP) के स्वरूप सिंह खारा तीसरे नंबर पर रहे. अब इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि रविंद्र सिंह भाटी किस पार्टी के साथ जाएंगे. इस बात का उन्होंने खुद जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT
जब उनसे सवाल किया गया कि आपकी विचारधारा बीजेपी से मिलती-जुलती है तो उन्होंने इसे नकारा नहीं. बल्कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के बहुत अच्छे नेता हैं और मेरे पसंदीदा नेता हैं. बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर रविंद्र भाटी ने कहा कि यह मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता तय करेगी. मैं जनता के साथ बातचीत करूंगा उनका जैसा आदेश होगा वैसा निर्णय लिया जाएगा. यह इस बात की तरफ इशारा था कि निकट भविष्य में वह किस पार्टी के साथ जाने में सहज हैं.
BJP की सरकार में भाटी को मिल सकता है बड़ा रोल
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की सरकार में रविंद्र सिंह भाटी को बड़ा रोल भी मिल सकता है. कांग्रेस की इस चुनाव में बुरी तरह हार हुई है. ऐसे में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और भाटी के पास बीजेपी में जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है. ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि वह बीजेपी के साथ ही जाएंगे.
पिछले 1 साल से कर रहे थे चुनाव लड़ने की तैयारी
रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र में स्थित दुधोड़ा गांव के रहने वाले हैं. पिछले एक साल से भाटी इसी सीट से अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुट थे. गत वर्ष रन फॉर रेगिस्तान नाम का मैराथन निकालकर भाटी ने हजारों की संख्या में युवाओं को इकठ्ठा कर शक्ति प्रदर्शन किया था. भाटी मारवाड़ की सबसे बड़े जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT

