Shiv Assembly Seat 2023 result: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर रविंद्र सिंह भाटी ने सबके होश फाख्ता कर दिए हैं. बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े रविंद्र भाटी की सभाओं में युवाओं का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला था. अब उनकी सीट पर जो परिणाम आया है वह काफी चौंकाने वाला है. रविंद्र सिंह भाटी ने अपने प्रतिद्वंदियों को बड़े अंतर से हरा दिया है.
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि छात्र नेता रविंद्र भाटी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में कदम रखा है. पहले ये बीजेपी में शामिल हुए. टिकट मिलने की उम्मीद करते रहे पर ऐन मौके पर पार्टी ने स्वरूप सिंह खारा को टिकट दे दिया. फिलहाल खारा चौथे नंबर पर हैं. कांग्रेस के अमीन खान तीसरे और निर्दलीय फतेह खान दूसरे नंबर पर हैं.
इस बार कितनी हुई वोटिंग
इस बार शिव विधानसभा में 83.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में यहां 80.45 प्रतिशत वोट हुई थी. पिछली बार की तुलना में इस बार 2.83 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. शिव विधानसभा में इस बार युवाओं में वोटिंग के लेकर अधिक क्रेज देखा गया.
ADVERTISEMENT