rajasthan election 2023 result: :राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ और आज 3 दिसंबर को नतीजे (rajasthan election 2023 result) आ रहे हैं. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो चुकी है. पहले 4 लाख 66 हजार 881 पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी. जिसके बाद पहला रुझान आएगा. बता दें कि 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इस बार करणपुर विधानसभा से एक कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद वहां चुनाव (rajasthan election 2023) टाल दिया गया था. प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा या राज यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
ADVERTISEMENT
वहीं, कांग्रेस और बीजेपी अपनी जीत के दावें कर रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव नतीजे घोषित होने से ऐन मौके पहले राजे अपने खास नेताओं के साथ आवास पर खेमेबंदी की तैयारी में हैं.
सूत्रों के मुताबिक देर रात तक वसुंधरा राजे खेमे में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी रहा. सुबह 3 बजे तक बैठकें चलती रहीं. राजे खेमे के बीजेपी उम्मीदवार और वफादार नेता सुबह 8 बजे राजे के आवास पर पहुंचना शुरू कर सकते हैंं.
ADVERTISEMENT