Phalodi Satta Bazar: देश में आज लोकसभा चुनाव के आखिर चरण का मतदान हो रहा है. इसी दौरान फलोदी सट्टा बाजार से ताजा आंकड़ें जारी हुए हैं. राजस्थान में 2 चरणों की वोटिंग के बाद 4 जून को नतीजे जारी होंगे. लेकिन उससे पहले फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
ऐसे में राजस्थान को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की स्थिति कैसी रहने वाली है. बीजेपी को कितनी सीटों पर लॉस होगा. आज शाम 6 बजे एग्जिट पोल भी जारी होगा. अब देखना होगा कि क्या फलोदी का आंकड़ा सही बैठता है या नहीं. आइए देखते हैं राजस्थान को लेकर सट्टा बाजार से ताजा अपडेट.
Rajasthan Live News: फलोदी सट्टा बाजार का नया आंकड़ा, बीजेपी को मिलेगी सिर्फ इतनी सीटें
फलोदी बाजार का ताजा रुझान
- बीजेपी: 302 से 305
- कांग्रेस: 62-65
- NDA- 330 से 335
- INDIA - 110 से 115
राजस्थान में क्या स्थिति
फलोदी बाजार के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को कुल 25 सीटों में से 19 से 20 सीट आने की संभावना है. वहीं कांग्रेस व अलायंस को 5 से 6 सीटें आने की संभावना है.
कौनसी सीटें हार सकती है बीजेपी
फलोदी बाजार के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू हार सकती है, इन सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई गई है तो नागौर और टोंक में दोनो पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT

